Satna News: सतना रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप

ट्रैक से उतरे 4 वैगन, स्लीपर्स पर दौड़े पहिए, मेंटीनेंस में जुटा रेलवे का स्टाफ

 | 
satnan

सतना। चार दिन के भीतर सतना रेलवे स्टेशन के ट्रैक में फिर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतर गए। हादसे का हूटर बजते ही रेल अफसरों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में अफसर मौके पर पहुंच गए, एआरटी ( दुर्घटना सहायता यान) को भी बुला लिया गया। बता दें कि चार दिन के अंदर सतना रेलवे यार्ड में हुआ एक ही तरह का यह दूसरा हादसा है। इस दुर्घटना में रेलवे को भारी क्षति उठानी पड़ी है।

जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार को तड़के लगभग 4 बजकर 25 मिनट पर पर हुआ। जहां डाउन ट्रैक पर सतना रेलवे स्टेशन के यार्ड एरिया में जा रही एक मालगाड़ी के चार वैगनों के पहिए पटरी से उतर गए। मालगाड़ी मैहर- उचेहरा - लगरगवां की तरफ से आ रही थी। जिसमें सीमेंट लोड थी।  सुबह करीब सवा 4 बजे गाड़ी को सिग्नल दिया गया था। 


रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी को आरएनडी 2 से होकर गुजरना था लेकिन इसी दौरान मालगाड़ी के आगे के हिस्से में लगे 2 वैगन और पीछे ब्रेक यान के पास लगे दो वैगन बेपटरी हो गए। पहिए ट्रैक से उतर कर कुछ दूरी तक स्लीपर्स के ऊपर दौड़ते गए। घटना के बाद हादसे का हुटर बजा। और रेल अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दुर्घटना सहायता यान को भी बुला लिया गया। जिसके बाद रेलवे के स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बीच वैगनों को सुबह करीब सवा 7 बजे तक वापस ट्रैक पर पहुंचा दिया गया। लेकिन ट्रैक को पहुंची क्षति की मरम्मत का काम अभी जारी है। बता दें कि ४ दिन पहले 5 मार्च को भी इसी जगह एक और मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए थे। उस मालगाड़ी में भी सीमेंट लोड थी।