Satna News: रोटी खाने पर कुत्ते की पीट-पीट कर हत्या, आरोपियों पर पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 | 
satna

गुड मॉर्निंग, मैहर। कुत्ते को घर में रखी रोटी खाने का खामियाजा जान देकर भुगतना पड़ा। ऐसी हैवानियत एक महिला सहित एक ही परिवार के चार लोगों ने किया है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज किया है। पूरा मामला मैहर जिले के छिरहाई गांव का बताया जा रहा है। जहां एक परिवार के लोगों ने कुत्ते को बांधकर बेरहमी से पिटाई की। और उसे मौत के घाट उतार दिया।

गांव के युवक ने बनाया वीडियो
जानकारी के अनुसार जब परिवार के लोग बेजुबान के साथ हैवानियत कर रहे थे तभी गांव के ही एक युवक ने उनकी मारपीट का वीडियो मोबाइल पर शूट कर लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला समेच 4 लोगों ने कुत्ते को बांधकर डंडे से पीट रहे थे। जिसके बाद गांव के ही अभिषेक सोनी ने मामले की शिकायत रामनगर थाने मे कर दी जिसके बाद 6 जनवरी को पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

रोटी खाने को लेकर की हत्या 
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुत्ते के द्वारा घर में रखी रोटी खा ली गई थी जिसे परिवार के लोगों ने देख लिया। जिसके बाद सभी ने घेर कर कुत्ते को पकड़ लिया और बांध कर उसे चारों तरफ से लाठियों से पीटने लगे। कुत्ता चीखता- चिल्लाता रहा और पार्वती, अनिल, सोनेलाल तथा राजू उस पर बेरहमी से डंडे बरसाते रहे। बेरहम मारपीट से कुत्ते ने थोड़ी देर में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पार्वती नामक महिला के साथ अनिल, सोने लाल और राजू बंसल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।