इस पोलिंग बूथ में पहुंचा केवल एक मतदाता, दिन भर वोटरों की राह देखता रहा मतदान दल

सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग नम्बर 1 तेंदुनी मोटवा का मामला

 | 
satna

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए सतना सहित प्रदेश भर मे बंपर वोटिंग हुई। जहां प्रदेश भर के वोटिंग का कुल आंकड़ा 76 प्रतिशत से अधिक रहा वहीं सतना जिले की 7 विधानसभा चुनाव के लिए 73.28 फीसदी मतदान हुआ। जिले के मैहर और रैगांव विधानसभा क्षेत्रों से आई मतदान बहिष्कार की खबरें भी आईं। 

जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग नम्बर 1 तेंदुनी मोटवा मतदान के दिन केवल एक ही मतदाता ने अपने मत का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुंचा। बाकि दिन भर मतदान दल  अपनी पूरी तैयारी के साथ वोटरों की राह ताकता रहा। इधर शुरूआती घंटों में मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया और आनन फानन में जिला सीईओ जिला पंचायत उन्हें समझाइश देने पहुंचे। बताया गया कि ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है।  सीईओ साहब ने काफी देर तक लोगों को समझाइश देते रहे। परिणामस्वरूप केवल एक ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचा और वोट डाला। लेकिन बाद में ग्रामीणों ने किसी को भी मतदान केंद्र में जाने नहीं दिया। 

बता दें कि उक्त गांव पन्ना जिले की सीमा से सटा सतना जिले का पहला गांव है। यहां रैगांव उपचुनाव के वक्त 2021 में तत्कालीन कलेक्टर अजय कटेसरिया पहली बार पहुंचे थे। गांव में किसी कलेक्टर का वह पहला दौरा था।