Maihar News: युवक के पैंट में रखा मोबाइल अचानक हुआ ब्लास्ट, युवक घायल, बड़ा हादसा टला

मुकुंदपुर की है घटना, पानी डालकर बुझाई गई मोबाइल में लगी आग

 | 
mobil

शहडोल, मैहर के बाद अब मुकुंदपुर से मोबाइल ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक के जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया जिससे वह घायल हो गया है। हादसे में युवक की उंगलिया झुलस गईं। दरअसल बढ़ते तापमान और तेज गर्मी के बीच मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। इसी सप्ताह ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले से सामने आया, जिसमें एक मासूम झुलस गया, जिसका गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है।  

asar

मुकुंदपुर घटना जनरल आइटमों की दुकान चलाने वाले स्वर्णिल गुप्ता के साथ हुई। बताया जा रहा है कि स्वप्निल  की जेब मे पड़ा मोबाइल फोन फट गया और फिर उसमें आग लग गई। जेब से जलता मोबाइल बाहर निकालने में युवक के हाथ की उंगलिया बुरी तरह से जल गईं। हालांकि कि बाहर निकालने के बाद पानी डालकर आग पर तो काबू पा लिया गया 

swapnil

हादसे में घायल स्वर्णिल गुप्ता ने बताया कि वह वीवो कंपनी का मोबाइल यूज कर रहा था। शनिवार को रोज की तरह अपने दूकान का सामान बाहर निकाल रहा था। इस दौरान उसका फोन उसके पैंट की पाकेट में था। दुकान में रखी बाइक को वह निकाल रहा था तभी उसकी जेब में धमाका हुआ और पैंट से धुंआ निकले गया। अचानक गर्मी महसूस हुई। जिसके बाद स्वप्निल ने आनन फानन में जलते हुए फोन को जेब से निकालकर बाहर फेंक दिया। जिसके बाद भी फोन सुलगता रहा। मोबाइल में लगी आग को पानी डालकर बुझा दी गई। लेकिन इस दौरान स्वर्णिल के हाथ की उंगलियां जल गईं।