Maihar News: मैहर में बोले केजेएस सीमेंट के सीईओ संजय त्यागी- खनिज व पर्यावरण संरक्षण एक साझा जिम्मेदारी
केजेएस सीमेंट परिसर में मनाया गया 34वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह
मैहर। केजेएस सीमेंट मैहर के परिसर में 34वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। इसके समापन समारोह में मैंग्नीज ओर इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक श्रीनिवास बुडीमे, विक्रम सीमेंट के खनन अभियंता राजेश श्रीवास्तव, केजेएस सीमेंट के सीईओ संजय त्यागी एवं माइंस प्रमुख विजय सिंह राठौड़ ने शिरकत की और उपस्थितजनों को संबोधित किया।
निरीक्षण दल के संयोजक व मॉयल के मुख्य प्रबंधक श्रीनिवास बुडीमे ने खनन के दौरान पर्यावरण की रक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि हमें अपने भविष्य के लिए स्थाई और जिम्मेदार तरीकों से खनिज संसाधनों का उपयोग करना होगा। निरीक्षण दल के सदस्य राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि खनिज बनने में करोड़ों वर्ष लगते हैं। यदि इनका समुचित तरीके से दोहन नहीं किया गया तो आने वाले कुछ वर्षों में ही यह समाप्त हो जाएंगे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए केजेएस सीमेंट के सीईओ संजय त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि खनिज संसाधन और पर्यावरण संरक्षण एक साझा जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें अपने समुदाय को जागरूक करना होगा।
श्री त्यागी ने केजेएस सीमेंट द्वारा अपने खनन क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे अध्यक्ष पवन अहलूवालिया जी अपनी कंपनी के सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सदैव जागरूक रहते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में केजेएस माइंस प्रमुख विजय सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम को मनाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मैहर के प्रसिद्ध सेंटम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं तथा माइंस विभाग के स्टाफ ने पर्यावरण संबंधी शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर स्लोगन तथा पोस्टर स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार वर्मा, बीके चौधरी, आरपी सैनी, अतीन्द्र भट्टाचार्य, सतपाल सिंह, शशांक शुक्ला एवं राजेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारीगण बीके त्रिपाठी (मार्केटिंग), राजेश शुक्ला (प्रोसेस) आरके नम्मी (ईएंडआई), प्रमोद पयासी (सेफ्टी), ईश्वर साहू, डीके सिंह (पर्यावरण), मनीष सिंह मोनू (एचआर) एवं जनसंपर्क अधिकारी निरंजन शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।