Maihar News: मैहर में 11 साल की बच्ची के साथ 2 दरिंदों ने की क्रूरता, प्राइवेट पार्ट में डाली लकड़ी, सरेराह फांसी की मांग

गंभीर रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल किया गया रेफर,  दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 | 
satna maihar

जिले के मैहर में 11 साल की बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म और दरिंदगी का मामला सामने आया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार शाम कोर्ट में पेश किया तथा 10 अगस्त के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे और मोबाइल पर अश्लील सामग्री देखने के आदी  हैं।आरोपी रविंद्र कुमार रवि और अतुल बढ़ौलिया मंदिर समिति के पूर्व कर्मचारी बताए गए हैं।


सतना पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता नहीं है। परिवार गरीबी से बेहाल है। दो बच्चियों और खुद के अ भरण पोषण के लिए मां वहीं मंदिर परिसर में छोटी दुकान लगाती है। दुकान में बच्चियां भी मां के साथ रहती थीं। परिसर में ही दोनों बहनें अक्सर भीख मांगने दुकान से दूर चली जाती थीं। आरोपी करीब एक साल से बालिका और उसके परिवार को जानते हैं। गुरुवार को भी दोपहर से गायब बालिका जब देर शाम तक नहीं लौटी तो उसकी मां को लगा कि परिसर में ही कहीं घूम रही होगी। वह फुटपाथ से दुकान समेट घर गई थी। 

maiahar
अस्पताल में हंगामा
शुक्रवार सुबह खून से लथपथ मिली बच्ची के पूरे शरीर पर चोट के निशान देख दरिंदगी का पता चला। बालिका को उसके परिजन तत्काल सिविल अस्पताल मेहर लेकर पहुंचे। वारदात का पता चलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और अस्पताल के बाहर जमा होकर हंगामा कर दिया। सूचना पर एसडीएम सुरेश जादव, एसडीओपी लोकेश डाबर सहित मैहर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची।

फिर बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया जहां शुक्रवार दोपहर डॉक्टरों की टीम बनाकर दुष्कर्म की शिकार बच्ची का गहन इलाज किया जा रहा है। के अनुसार पीड़िता के बच्चेदानी को क्षति पहुंची है वही इंटरनल ब्लीडिंग को देखते हुए ऑपरेशन भी किया गया है लेकिन अभी भी संक्रमण की आशंका बनी हुई है।

आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपियों के घरों के अवैध निर्माण की जानकारी राजस्व और नगरपालिका अमले ने लेनी शुरू कर दी है जो अवैध निर्माण पाया गया है उसे लेकर संबंधितों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है माना जा रहा है कि अगले दिनों में उनके अवैध निर्माण को ढहा दिया जाएगा एक आरोपी का तो पूरा घर सरकारी जमीन पर होना बताया गया है तो दूसरे का निर्माण अवैध पाया गया।