KJS Cement : कमलजीत सिंह अहलूवालिया की स्मृति में हुआ वृहद भंडारा

गुड मॉर्निंग, सतना। KJS Cement: Big Bhandara held in memory of Kamaljit Singh Ahluwalia. केजेएस सीमेंट मैहर के पूर्व चेयरमैन एवं संरक्षक श्री कमलजीत सिंह अहलूवालिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर फैक्ट्री परिसर में एक वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा दोपहर 12 बजे से लेकर अपरान्ह 4 बजे तक चला। Live Good
 | 
KJS Cement : कमलजीत सिंह अहलूवालिया की स्मृति में हुआ वृहद भंडारा

गुड मॉर्निंग, सतना।
KJS Cement: Big Bhandara held in memory of Kamaljit Singh Ahluwalia. केजेएस सीमेंट मैहर के पूर्व चेयरमैन एवं संरक्षक श्री कमलजीत सिंह अहलूवालिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर फैक्ट्री परिसर में एक वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा दोपहर 12 बजे से लेकर अपरान्ह 4 बजे तक चला।

Live Good Morning: सर्वप्रथम कंपनी के चेयरमैन पवन अहलूवालिया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इंदु अहलूवालिया ने स्व. कमलजीत सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की । तदुपरांत अहलूवालिया दंपति ने अपने हाथों से श्रमिकों को भोजन परोस कर सुस्वादु भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में आगंतुक अतिथियों एवं फैक्ट्री कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने भारी तादाद में शिरकत की और भोजन ग्रहण किया।
KJS Cement : कमलजीत सिंह अहलूवालिया की स्मृति में हुआ वृहद भंडारा