सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मां सहित 5 साल के मासूम बेटे की मौत

पोते का इलाज कराने बाइक से जा रही थी मृतका, ट्रक ने मारी ठोकर
 
 | 
sdsds

सतना जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें मासूम पोते और दादी की मौत हो गई। घटना सतना रीवा बाईपास पर मतेहना पुल के पास शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे की है जब ट्रक की टक्कर लगने से बड़ा सड़क हादसा हो गया मौके पर घटनास्थल से निकल रहे सतना सांसद गणेश सिंह ने दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया वही कुछ देर बाद महिला की भी मौत हो गई।


मृतक महिला की पहचान कमला चतुर्वेदी उम्र 65 वर्ष के रूप में की गई है जबकि मासूम शैल चतुर्वेदी महज 5 साल का था। जानकारी के अनुसार मृतिका का पुत्र पंकज चतुर्वेदी प्रधान आरक्षक है जो वर्तमान में सिंगरौली जिले के बरगवां थाने में पदस्थ है। जबकि मासूम पंकज का ही पुत्र है।


बताया जा रहा है कि पोते का इलाज कराने के लिए महिला एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से माधवगढ़ जा रही थी कि रास्ते में मटैना इंडस्ट्रियल एरिया के पास बने पुल में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। ट्रक की जोरदार ठोकर से बाइक सवार दूर जा गिरा जबकि मासूम बच्चा और महिला उसकी चपेट में आ गए। इधर एक्सीडेंट के बाद वाहन सहित भागने के प्रयास मैं ट्रक चालक दोनों को लगभग 50 फीट तक घसीटता ले गया। और वही वाहन छोड़कर फरार हो गया।


इसी बीच सतना सांसद गणेश सिंह ने घटना देखकर अपनी गाड़ी रोक दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पोते को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि दादी की भी सांसें थोड़ी देर बाद थम गई।