Income Tax Raid: विंध्य के कई कारोबारियों के घर IT का छापा, मचा हड़कंप

सतना के मोतीलाल गोयल व शहडोल के केशव सिंह छाबड़ा के ठिकानों में तड़के दी दबिश
 | 
asas

बुधवार तड़के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में हड़कंप मचा दिया। दरअसल आयकर विभाग की टीमों ने शहडोल सतना और कटनी के कोयला कारोबारियों के घर अचानक दबिश दे दी। सतना के मोतीलाल गोयल के घरों और दफ्तरों के साथ-साथ कई अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही जारी है वही शहडोल के केशव सिंह छाबड़ा के ठिकानों पर छापा मारा गया है।


जानकारी के अनुसार सभी कारोबारियों के खिलाफ टैक्स चोरी और बेहिसाब संपत्ति की शिकायतें मिली थी जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह बड़ी कार्यवाही की है और इन दोनों के सहयोगी यों के ठिकानों पर भी दस्तावेज जांच करने टीमें पहुंची है।


फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार सतना के मोतीलाल गोयल के साथ-साथ उनके अकाउंटेंट राजेश गुप्ता टैक्स कंसलटेंट नितिन और पंकज डागा के घर और दफ्तर में भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं। बता दें कि गोयल कोयले के साथ-साथ सरिया समेत अन्य कारोबार करता है।
dsdsd

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह बड़ी संख्या में गाड़ियां गोयल आवास के पास रुकने लगी पहले तो लोगों को लगा कि कोई बड़े नेता या मंत्री का आगमन हुआ है लेकिन धीरे-धीरे यह खबर फैल गई कि आयकर विभाग की टीम है जो छापेमारी करने पहुंची है सुबह से किसी भी अंदर के कर्मचारी को बाहर नहीं आने दिया गया है और ना ही बाहर का कोई शख्स अंदर जा सका रामपुर बघेलान के मार्ग स्थित अशोक लीलैंड सर्विस सेंटर में भी छापेमारी कार्यवाही की गई है बताया जाता है कि गोयल परिवार के कारोबार में हरियाणा के चौटाला परिवार के साथ साथ कई बड़े अधिकारी और नेता भी पैसा लगा चुके हैं पिछले कुछ सालों में सतना और पन्ना के कुछ कारोबारियों के साथ मिलकर नामी बेनामी प्रॉपर्टी में भी करोड़ों रुपए का निवेश किया है।


इसी तरह शहडोल के बुढ़ार में भी तड़के तीन से चार गाड़ियों में आयकर विभाग की टीम पहुंची बताया जाता है कि केसर सिंह छाबड़ा क्रेशर संचालक है। जानकारी के अनुसार यह छापा भोपाल जबलपुर और इंदौर से आई टीमों के द्वारा मारा गया है सुबह-सुबह पहुंचे अधिकारियों ने सबसे पहले कारोबारी के घर के दस्तावेज अपने कब्जे में लेना शुरू किया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक कार्यवाही शुरू हो चुकी थी। धनपुरी निवासी छाबड़ा का कारोबार सतना समेत अन्य जिलों में फैला है वही शहडोल अनूपपुर में उसका क्रेशर का काम चलता है।