Covid- 19: विंध्य में एक बार कोरोना की फिर एंट्री से मचा हड़कंप; सतना में एक महिला समेत दो पॉजिटिव

ऑपरेशन के पूर्व कराए गए टेस्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव, इंदौर से  लौट कर आया है मेडिकल कारोबारी
 | 
Covid- 19: विंध्य में एक बार कोरोना की फिर एंट्री से मचा हड़कंप; सतना में एक महिला समेत दो पॉजिटिव

Covid- 19: समूचे देश में कोरोना वायरस की एक बार फिर दस्तक से चिंता के बादल मंडराने लगे हैं। दिन-ब-दिन बढ़ते केस लोगों में डर पैदा कर रहे हैं। इसी बीच विंध्य में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। 

जानकारी के मुताबिक सतना में कोरोना के नए पेशेंट मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीम ने Covid-19 मरीजों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

देश के कई शहरों में कोरोना वायरस ( Covid- 19) के नए रूप की दस्तक के बीच सतना में भी हड़कंप मच गया है। महीनों लंबी खामोशी के बाद विंध्य के सतना में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दबे पांव एंट्री मारी है, जिससे भय का वातावरण निर्मित हो गया है।


सूत्रों के अनुसार शनिवार को सतना शहर में कोरोना के 2 नए मरीज पाए गए हैं। शनिवार को एक महिला समेत दो लोगों की कोरोना ( Covid-19 ) टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि रविवार को उनका आरटीपीसीआर ( RTPCR )टेस्ट भी कराया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि कोविड ( Covid-19 ) पॉजिटिव पाई गई 48 वर्षीया महिला शहर के कंपनी बाग क्षेत्र की है। दरअसल महिला के हर्निया का ऑपरेशन होना है। लिहाजा एहतियात तौर पर उसके Test करवाए गए थे जिसकी Report ने न केवल परिजनों बल्कि प्रशासन के भी होश उड़ा दिए हैं। बताया गया है कि महिला को कुछ दिनों पहले सर्दी की शिकायत भी थी।

Covid- 19: विंध्य में एक बार कोरोना की फिर एंट्री से मचा हड़कंप; सतना में एक महिला समेत दो पॉजिटिव
इसके अलावा Satna शहर के Civi Line क्षेत्र की प्रभात विहार कॉलोनी में रहने वाले अग्रवाल परिवार के एक सदस्य में भी वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। Live Good Morning के प्रिंट एडिशन दैनिक गुड मॉर्निंग के सतना प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद शुक्ल से मिली जानकारी के मुताबिक अग्रवाल परिवार के इस सदस्य को सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत थी। लिहाजा वह एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गया था। वहां हुई रैपिड टेस्टिंग में उसे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल कारोबार से जुड़ा यह युवक चार दिन पहले इंदौर गया था।

इस प्रकार 2 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम नए मरीजों का पता ठिकाना तलाश कर उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की कवायदों में जुट गई है। 

ज्ञात हो कि कोरोना ( Corona ) के संभावित खतरे के मद्देनजर तैयारियों को लेकर कल सोमवार को जिला अस्पताल में मॉकड्रिल ( Mockdrill ) भी होनी है।