Silent Attack: चलती गाड़ी में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, ड्राइविंग सीट पर ही हुई मौत

आजकल तेजी से बढ़ रहे हार्टअटैक के मामले अब लोगों को चिंतित कर रहे हैं ताजा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल से सामने आया है जहां वाहन चलाते हुए ड्राइवर को साइलेंट हार्ट अटैक आया और उसकी अचानक मौत हो गई। ड्राइविंग सीट पर चालक को अचेत पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तथा सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहडोल पाली मार्ग का बताया जा रहा है जहां बुधवार को चलती गाड़ी में एक वाहन चालक की संदिग्ध मौत हो गई वही ड्राइविंग सीट के आसपास मिली दवाइयों से पता चलता है कि ड्राइवर को हार्टअटैक हुआ होगा। वही पुलिस अब मृतक ड्राइवर की पहचान व पता लगाने की कोशिशों में जुटी हुई है
कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लोडर वाहन कटनी से शहडोल की ओर जा रहा था तभी जिला अस्पताल के सामने ही वाहन चालक ने वाहन को खड़ा कर दिया। जिसके थोड़ी देर बाद ट्रक धीरे-धीरे पीछे की ओर बढ़ने लगा जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला मचाया और ड्राइवर को आवाज लगाई जब कोई असर नहीं हुआ तो लोगों ने बड़े-बड़े पत्थरों को टायर के नीचे रखकर उसे किसी कदर रोका और ड्राइवर को देखने पहुंचे तो वह ड्राइविंग सीट पर ही अचेत पड़ा हुआ था।
हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से भी चल गया लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। वही पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। वही प्रथम दृष्टया यह मामला साइलेंट हार्ट अटैक का लग रहा है। देश का मानना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।