Shahdol News: शहडोल में राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु टास्क फोर्स की हुई बैठक

आमंत्रण पत्र बनाकर लोगों को बूथ में आने के लिए करें आमंत्रित: डॉ. केदार सिंह

 | 
Shahdol

प्रधानाध्यापक, छात्रवास अधीक्षक एवं आंगनबाड़ी सुपरवाईजर को नोडल बनाने के निर्देश

शहडोल। राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सम्मलित विभाग के अधिकारी सक्रिय सहभागिता एवं समन्वय निभाते हुए इस प्रकार कार्य करें कि सभी व्यक्ति जो दो वर्ष से ऊपर, हैं तथा गम्भीर बीमारी से पीड़ित नहीं है एवं गर्भवती माताएं नहीं हैं उन्हें शत-प्रतिशत दवाईयों को सेवन दवा सेवक के समक्ष कराना सुनिश्चित करें। 


इस कार्यक्रम के सफलता के लिए स्कूलों के प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर तथा छात्रावासों एवं आश्रमों के अधीक्षकों को नोडल बनाया जाए तथा जन शिक्षा केन्द्र संकुल प्रभारी को मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त किया जाए एवं स्कूलों में होने वाली प्रार्थना में इस अभियान की जानकारी अनिवार्य रूप से दें। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ. केदार सिंह द्वारा कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयेाजित जिला टाक्स फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिए।


उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान का व्यापक प्रचार.प्रसार किया जाए लोगों को बूथ में आने के लिए आमंत्रण पत्र दिए जाए। आमंत्रण पत्र में फायलेरिया रेाग के चारों स्टेज के फोटोग्राफ भी बनाए जाए। जिला टाक्स फोर्स की आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 14 जिलों को इस अभियान में शामिल किया गया है।  शहडोल जिले में विकास खंड सोहागपुर को इस अभियान के लिए शासन द्वारा चिन्हित किया गया है।

उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन एमडी, के द्वारा फायलेरिया नियंत्रण किया जाएगा। सीएमएचओ ने जिले में इस अभियान के तहत की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी देते हूए बताया कि बीमारे के कारक एवं कारणों के बारे में जानना आवश्यक है। यह रोग मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है तथा यह मच्छर गंदे पानी में पनपता है। उन्होनें बताया कि इस अभियान में एलबेन्डा जोल की 400 एमजी की गोली तथा डाई एथाईल कार्बोमैजिन की 100 एमजी की गोली दवा सेवक के समक्ष खिलाई जाएगी।       


बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी हनुमान प्रसाद नामदेव ने बताया कि 10 फरवरी से 13 फरवरी तक बूथों में जन समुदाय को दवा सेवक द्वारा अपने समक्ष दवा का सेवन कराया जाएगा। 14 फरवरी को मापअप राउन्ड चलाया जाएगा। एवं 15 से 21 फरवरी तक घर-घर सर्वे किया जाएगा तथा 21 से 25 फरवरी तक छूटे हुए बच्चों को दवा सेवक द्वारा दवाईयों का सेवन कराया जाएगा। 


उन्होनें बताया कि जो बच्चे बूथों में दवाईयों की खुराक दी जा चुकी है उनके बाएं हाथ की तर्जनी में मार्कर पेन से मार्क कर दिया जाएगा, जिससे सर्वे के दौरान यह चिन्हित किया जा सके कि कौन व्यक्ति दवा की खुराक से वंचित है। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनन्द सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मरपाची, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लारोकर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशि प्रभा पाण्डेय, डीएचओ डॉ. आरके शुक्ला, डॉ. एसडी कॅवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।