Shahdol News: शहडोल हाई स्कूूल में 10वें स्थान पर, हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में 6वां स्थान

पिछले वर्ष से 28 प्रतिशत बढ़ा हाई स्कूल का रिजल्ट, 35.63 प्रतिशत अधिक आया हायर सेकेन्ड्री का परीक्षा परिणाम 

 | 
Shahdol
हाई स्कूल स्टेट मेरिट में वैभव सिंह का 9वां स्थान; 12वीं में हीना (कला संकाय) ने दूसरा व सौम्या ने पाया 8वां स्थान, जीव विज्ञान समूह में तिशा की 6वीं रैंक

शहडोल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के हाई स्कूल एंव हायर सेकेन्ड्री के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हायर सेकेन्ड्री का परीक्षा परिणाम 83.63 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष से 35.63 प्रतिशत अधिक है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले का परीक्षा परिणाम 48 प्रतिशत था। 


हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 83.72 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष से 28 प्रतिशत अधिक है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 55.39 प्रतिशत था। कक्षा 12वीं कला संकाय में कुमारी हीना देवी आत्मज भम्मू बंजारा ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला समूह में 500 में से 488 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थाना प्राप्त किया है।


 इसी तरह कुमारी सौम्या तिवारी आत्मज शैलेश तिवारी ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला संकाय में 500 में से 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 8वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह जीव विज्ञान समूह में कुमार दिशा जसुजा आत्मज अजीत जसुजा टाइम पब्लिक स्कूल टीपीएस शहडोल ने 500 मे से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 6वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 10वीं में वैभव कुमार सिंह आत्मज सत्यपाल सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार शहडोल ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। 


हायर सेकेन्ड्री-हाई स्कूल दोनों में बेटियों ने मारी बाजी
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के हायर सेकेन्ड्री के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हायर सेकेन्ड्री का परीक्षा परिणाम 83.55 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष से 35.55 प्रतिशत अधिक है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले का परीक्षा परिणाम 48 प्रतिशत था। 


हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में जिले के लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कियों का परीक्षा परिणाम 84.61 प्रतिशत रहा। जबकि लड़कों का परीक्षा परिणाम 82.08 प्रतिशत रहा। जिले में हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में  8404 नियमित छात्रों ने परीक्षा हेतु पंजीयन कराया था। जिसमें 3545 लड़के तथा 4859 लड़कियां शामिल रहीं। 


परीक्षा में कुल 8375 नियमित छात्र शामिल हुए जिसमें 3527 बालक एवं 4848 बालिकाएं शामिल रहीं। परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों की संख्या 6997 रही। जिसमें 2895 बालक तथा 4102 बालिका शामिल हैं। जिले में 4449 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 2528 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 20 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किए। 


हाई स्कूल में लाड़लियों का परीक्षा परिणाम 84.86 प्रतिशत रहा
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हाई स्कूल परीक्षा में  जिले के लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कियों का परीक्षा परिणाम 83.72 प्रतिशत रहा। जिसमें लड़कों का परीक्षा परिणाम 82.30 तथा लड़कियों का परीक्षा परिणाम 84.86 प्रतिशत रहा।


 जिले में हाई स्कूल परीक्षा में 10118 नियमित छात्रों ने परीक्षा हेतु पंजीयन कराया था। जिसमें 4510 लड़के तथा 5608 लड़कियां शामिल हैंं। परीक्षा में कुल 10058 नियमित छात्र शामिल हुए जिसमें 4476 बालक एवं 5582 बालिकाएं शामिल थी।


परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों की संख्या 8421 रही। जिसमें 3684 बालक तथा 4737 बालिका शामिल हैं। जिले में 5302 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 3043  विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 69 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण हुए। 


मेधावी विद्यार्थियों का जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मान

Shahdol


माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के हाई स्कूल एंव हायर सेकेन्ड्री की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों, उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों एवं परिजनों को कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।


 इस अवसर पर विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों की मेहनत से जिले का नाम प्रदेश स्तर में रेाशन करने वाले विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कहा कि मेधावी छात्र और अधिक मेहनत कर लक्ष्य को प्राप्त करें, जिला प्रशासन उनका हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगा। 


कार्यक्रम में नगर पालिका शहडोल के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनन्द राय सिन्हा, एपीसी अरविंद पाण्डेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे सहित मीडिया कर्मी, अभिभावक, शिक्षक तथा संचालक गण उपस्थित रहे।