Shahdol News: शहडोल संभागायुक्त ने 'जल दान से जीवनदान' अभियान अंतर्गत की अपील

पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने कटोरी या बर्तन रखें: सुरभि गुप्ता

 | 
Shahdol News

शहडोल। 'जल दान से जीवनदान' कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो चुका है और गर्मी में न केवल इंसान बल्कि बेजुबान पशु-पक्षी भी प्यास से व्याकुल रहते हैं। हमारी तरह उन्हें भी जल की आवश्यकता होती है, परंतु वे अपनी आवश्यकता किसी से कह नहीं सकते। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके लिए भी पानी की व्यवस्था करें। 


उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने घर, छत, बालकनी या आंगन में एक कटोरी या बर्तन में स्वच्छ पानी अवश्य रखें, ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें। यदि संभव हो तो गलियों या पेड़ों के नीचे भी मिट्टी के बर्तन रखें जिससे पशु भी लाभान्वित हो सकें। आपका यह छोटा-सा प्रयास कई मासूम जिंदगियों को बचा सकता है। आइए, इस गर्मी में बेजुबानों के लिए एक सच्ची मानवता का परिचय दें।