Shahdol News: शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं और शिकायतें, निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई साप्ताहिक जनसुनवाई

 | 
Shahdol

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने शहडोल जिले के दूर.दराज के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।  


जनसुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम बरोडी निवासी  साधना सोनी ने आवेदन देकर बताया कि मैनें किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए कई बार पटवारी एवं तहसीलदार के पास दस्तावेज पंजीकृत किया है। इसके बावजूद भी मुझे आज तक किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला है। उनका कहना था कि उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए। जिस पर कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए कहा कि मामले की जांच कर किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।


जनसुनवाई में देवव्रत सैनी निवासी ग्राम कन्देाहा पोस्ट खैरहा जिला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि मेरे पिता स्व.  संजय कुमार सैनी उच्चतर माध्यमिक  शिक्षक थे जिनकी मृत्यु दिनांक 29 जून 2020 को हो गई है। उन्होनें बताया कि पिता के मृत्यु के बाद अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कई बार आवेदन किया है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उनका कहना था कि उनको मिलनी वाली अनुकम्पा नियुक्त की कार्यवाही शीघ्र की जाए। जिस पर कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


जनसुनवाई में संतोष कुमार चौधरी निवासी इंदिरा चौक पानी टंकी के पास शहडोल ने आवेदन दे कर बताया कि मैं गरीबी रेखा के अंतर्गत आता हूंए मेरा कच्चा मकान बना हुआ था जो कि 3 अगस्त 2024 को भारी बारिस होने के कारण मेरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।

 उन्होनें बताया कि वे मकान की मरम्मत कराने में असमर्थ हैंं उनका कहना था कि उन्हें मकान की मरम्मत कराने हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए। जिस पर कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


    इसी प्रकार कलेक्टर ने साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान शहडोल जिले के दूर.दराज क्षेत्रों से आए अन्य लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरण् अंजलीए अुनविभागीय अधिकारी राजस्व  अरविंद शाह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।