Shahdol News: बेमौसम बारिश व ओले से खराब फसल देख भड़के कलेक्टर, बोले- फिर से करो सर्वे

खेत में खड़े होकर नायब तहसीलदार और पटवारी को लगाई फटकार

 | 
shahadol

पिछले दिनों पश्चिमी मप्र विशेषकर शहडोल में हुई असमय बारिश व ओले से बड़ी मात्रा में फसलों के बरबाद होने की आशंका जताई गई। जिसके बाद प्रशासन के द्वारा तत्काल खराब फसलों को सर्वे कराया जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को नुकसान का जायजा लेने शहडोल कलेक्टर तरूण भटनागर खेतों में जा पहुंचे व ओला से प्रभावित गेंहू, चना, सरसो, अलसी, टमाटर फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे और पटवारी को कड़ी फटकार लगाई। 

दरअसल वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के बाद कलेक्टर ने यह महसूस किया कि सर्वे का कार्य इमानदारी से नहीं किया है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुन: सर्वे कराने का निर्देश दिया। बता दें कि शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर ने शुक्रवार को जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पिपरिया, देवरी में ओला से प्रभावित फसलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे को निर्देश दिए कि फसलों का पुन: सर्वे कर हुए नुकसान का सही-सही आंकलन करें और पत्रक गणना में दर्ज करना सुनिश्चित करें।

xsa
इतना ही नहीं कलेक्टर ने बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की चना गेहूं, अलसी और सरसों की फसलों के नुकसान का सर्वे कार्य तेजी से पूर्ण करने व उनका प्रकरण  उनका प्रकरण 23 मार्च 2024 शनिवार तक तैयार करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं उन्होंने देवरी गांव में ग्रामीणों से भी इस संबंध में चर्चा की।  साथ ही  पटवारी को निर्देश दिए की ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति का सर्वे अभी की स्थिति में करें व समय सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।