Shahdol News: शहडोल की खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय लाठी स्पर्धा में लहराया जीत का परचम, गोल्ड सहित 12 पदक जीते
विगत 27-28 दिसम्बर को पांडिचेरी में शहडोल जिले की 12 छात्राओं ने दिखाया था अपना कौशल
Jan 2, 2025, 16:55 IST
|
शहडोल। संभाग के लाठी खिलाड़ियों ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में स्वर्ण सहित 12 पदक अपने नाम कर जीत का परचम लहराया है। संभागीय लाठी प्रमुख और एशियन लाठी जज प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया कि 27 से 28 दिसंबर को पांडिचेरी में हुए लाठी प्रतियोगिता में शहडोल जिले के 12 छात्राओं का चयन हुआ था जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु वर्ग और वजन समूह में पदक विजेता बने। लाठी की चार प्रकार की स्पर्धाएं एक लाठी, दो लाठी, लाठी युद्ध, पटा बाजी जिसमें अभिषेक जायसवाल, अंश गोले, अंशिका गोले, यशिका श्रीवास्तव, रुक्मणी प्रजापति, पूनम, प्रियंका प्रजापति, श्रद्धा, प्रिया सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों ने पदक जीते।