Shahdol News: पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आए नवागत कलेक्टर तरुण भटनागर, ताबड़तोड़ दौरा

लोकसभा चुनाव से पहले मिली शहडोल जिले की कमान 

 | 
shahdol

शहडोल। जिले के नवागत कलेक्टर तरूण भटनागर ने जिले मे पदभार ग्रहण करते ही दौरा शुरू कर दिया। पहले नवागत कलेक्टर तरुण भटनागर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया तथा विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय में बनाए गए शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। 

नवागत कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के चारो ओर बैरिकेटिंग की व्यवस्था मजबूती के साथ रहे व अपूर्ण कार्य की जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि आब्जर्वर के बैठने की व्यवस्था, आवागमन की व्यवस्था, वाहन खड़े होने की व्यवस्था, ईवीएम मशीनों की रख रखाव सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा विधानसभावार निर्वाचन से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्राप्त की। 

shahdol

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, संयुक्त कलेक्टर अमृता गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, श्रीमती एंटोनियो एक्का, निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बता दें कि आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश भर में बड़ी संख्या में आईएस व आईपीए अधिकारियों के तबादले किए गए। जिनमें शहडोल कलेक्टर का नाम भी लिस्ट में शामिल था। इससे पहले वंदना वैद्य जिले की कलेक्टर थीं। जिनकी जगह में अब तरूण भटनागर को भेजा गया है। वंदना वैद्य लंबे समय तक जिले की कमान संभाल रहीं थीं। हालांकि तबादले के लिए जरूरी समय में कुछ महीने का ही समय शेष था। लेकिन उससे पहले ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया।