Shahdol News: यूनियन बैंक के लॉकर से अचानक गायब हुई लाखों की ज्वेलरी, संदेह के घेरे में बैंक मैनेजर

बड़ी लापरवाही आई सामने, उपभोक्ता ने थाने में की शिकायत 

 | 
shahdol

शहडोल। यूनियन बैंक के लॉकर में रखे सभी जेवरात गायब थे। उन्होंने बैंक प्रबंधन से ज्वेलरी गायब होने की वजह पूछी, तो बैंक प्रबंधन पल्ला झाड़ते हुए उपभोक्ता को ही जिम्मेदार ठहराने लगा। इसके बाद इसकी शिकायत उपभोक्ता ने पुलिस में दर्ज कराई। इस मामले में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बता दें कि जब किसी उपभोक्ता का लॉकर खराब होने की स्थिति में तो उसे तुड़वाया या फिर किसी अन्य सोर्स से खुलवाया जाता है। इस दौरान बैंक की ओर से उसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई जाती है। जो कि यूनियन बैंक के जिम्मेदारों ने नहीं कराई है, जो अब संदेह के घेरे में है।


इस मामले में बैंक मैनेजर प्रताप सिंह कुछ भी कहने से बचते रहे। उन्होंने उपभोक्ता द्वारा आरटीआई में कुछ जानकरी मांगी है और जवाब देने की बात कही है। वहीं वीडियोग्राफी नहीं के सवाल पर वह कैमरे से छुपते नजर आए। चर्चा है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे मैनेजर की भूमिका संदिग्ध है। हालांकि कि इसके पीछे की सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। 


इधर, थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि बैंक के लॉकर से ज्वेलरी गायब होने की एक शिकायत मिली है। इस शिकायत का संबंध बैंक से है। बैंक के आंतरिक जांच का विषय है। बैंक कोई जांच रिपोर्ट पेश करेगी, यदि कोई अपराध बनेगा तो मामला दर्ज किया जाएगा।


बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो, लेकिन बैंक के लॉकर से उपभोक्ता के ज्वेलरी गायब होना गंभीर मामला है। अब इस मामले की बारीकी से जांच के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पाएगी। अब सवाल यह खड़ा होता कि ज्वेलरी गायब होने के पीछे बैंक प्रबंधन की कोई चाल है या फिर उपभोक्ता की कोई साजिश लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से लॉकर तुड़वाने के दौरान वीडियोग्राफी नहीं करवाना ये कहीं और इशारा करती।