Shahdol News: शहडोल में जिपं अधिकारी ने कार्यों में लापरवाही पर सब इंजीनियरों, सचिवों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: नरेन्द्र सिंह धुर्वे

 | 
Rewa

शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह धुर्वें ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद पंचायत जयसिंहनगर क्षेत्र के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह  अधिकारियों को निर्देश दिए  कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें, उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।  


  उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए गए कार्यों की फोटो एवं वीडियो भी जन सम्पर्क कार्यालय को उपलब्ध कराएं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु कार्यों को तेजी से करें तथा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए गए कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर सब इंजीनियर हेमंत पटले, मनोज शुक्ला, हीरामणि मरावी, भूपेंद्र आर्मों एवं र्ग्राम पंचायत बरना, बसोहरा, देवरी, छूंदा, रिया टोला, बडकाढोल, चितरांव, दरौडी, कुबरा, तेंदूडोल, उचेहरा, भर्री, विनेयका, ढोलर, हिडवाह, कौआसरई, टेटका, कोठीगढ़, रेउसा, टिहकी, तंगावर, कुंडाटोला, महुआ टोला, पहाडिया, पथरवाह, पोड़ी, झारा, बासा, छक्ता,नगनौड़ी  नवाटोला, गजनी, दादर के ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 


ये रहे उपस्थित
  सीईओ जिला पंचायत ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों, समग्र ईकेवाईसी एवं पीएम आवास के कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की तथा समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जनपद शिवानी जैन, परियोजना अधिकारी मनरेगा बाल्मीक, पी सतपुते, सहायक यंत्री अषोक मरावी सहित सब इंजीनियर, ग्राम पंचायतों सचिव,  रोजगार सहायक उपस्थित थें।