Shahdol News: क्लास में सोती मिली महिला टीचर, पूछने पर बताया- पैर में दर्द है; वीडियो वायरल
ब्योहारी ब्लॉक के अमहाखेरवा प्राइमरी स्कूल का मामला, अधिकारी बोले- होगी जांच

शहडोल। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के वायरल वीडियो ने पूरे शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दी। सरकार व प्रशासन के द्वारा देश के भविष्य कहे जाने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए बड़े बड़े वादे-दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, पूरा मामला शहडोल जिले के ब्योहारी ब्लॉक के अमहाखेरवा प्राइमरी स्कूल का है। जहां एक ग्रामीण के द्वारा वीडियो बनाकर स्कूल की हालत साझा की गई। वीडियो में दिख रहा है कि कक्षा के भीतर बच्चों के बैठने वाली दरी में महिला शिक्षक सो रही हैं। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। वहीं जब ग्रामीण में महिला शिक्षक से कक्षा में सोने का कारण पूछा तो उन्होने कहा कि- उनके पैर में दर्द था इसलिए बस आराम कर रहीं थीं। इसके वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कराने की बात कही है।
बताया गया है कि वीडियो अमहाखेरवा गांव के ही रहने वाले सुरेश नाम के व्यक्ति ने मोबाइल से बनाया है। सबसे पहले वह राशन की दुकान पर जाकर वहां बैठे कर्मचारी से समय पूछता है। कर्मचारी ने अपना मोबाइल दिखाते हुए बताता कि समय दोपहर के ढाई बज रहे हैं। जिसके बाद सुरेश स्कूल की ओर बढ़ता है और कक्षा में चला जाता है जहां स्कूल की महिला शिक्षक जमीन पर टीचर सोती हुई दिखती है।
सुरेश के जगाने पर महिला टीचर झेंपकर उठ जाती है और कुर्सी में बैठ जाती है। पूछने पर वह अपना नाम रामवती बताती है। खुद को शाला प्रमुख भी कहती है। वहीं जब सुरेश ने टीचर से यह पूछा कि ऐसे पढ़ाई की जा रही है तो वह सोने का कारण अपने पैर में दर्द को बताती है। इस पर युवक कहता है- आप मेडिकल लीव लेकर घर पर आराम कर सकती थीं? इस पर टीचर कहती है- इतने के लिए छुट्टी कहां मिलती है? घटना का वीडियो अब जिले भर में तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि प्राइमरी स्कूल अमहाखेरवा बोड्डीहा ग्राम पंचायत में आता है। स्कूल पांचवीं क्लास तक है। स्कूल परिसर में ही सरकारी राशन की दुकान है जहां अक्सर ग्रामीणों में आना जाना बना रहता है, लोगों का कहना है कि हमेशा स्कूल का यही हाल रहा है। अधिकतर समय या तो टीचर गायब रहते हैं या सोते मिलते हैं।
वहीं इस संबंध मे जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाच से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी मैंने वीडियो नहीं देखा है। मामले की जांच बीईओ को स्कूल भेजकर कराई जाएगी। स्कूल के दौरान अगर शिक्षक सोता हुए मिलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।