Shahdol News: कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने अधिसूचित सेवाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए

समय-सीमा में हितग्राहियों को अधिकारी दिलाएं लाभ: कलेक्टर

 | 
Shahdol

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के तहत  विभिन्न विभागों में अधिसूचित सेवाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी सेवाओं का लाभ समय-सीमा में देना सुनिश्चित किया जाए। 


कलेक्टर ने विवाह पंजीयन, जन पंजीयन, मृत्यु पंजीयन, तथा पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर अमृता गर्ग, एसडीओपी राघवेन्द्र द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते, भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।