Shahdol News: शहडोल में कुआं, तालाब, बावड़ी, स्टाप डैम, चेक डैम आदि का जीर्णाद्धार करने के कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां: डॉ. केदार सिंह

 | 
Shahdol

शहडोल। जल गंगा संवर्धन अभियान में धार्मिक, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक जल स्त्रोत स्थल वाले स्थानों में आयोजित की जाएंगी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे जल यात्रा, मंदिरों की साफ-सफाई, लेखन एवं पेंटिंग की प्रतियोगिताएं, जल संरक्षण, संवर्धन तथा प्रबंधन पर आधारित विषयों पर विधार्थियों तथा आम जनता से आलेख प्राप्त करने नारा लेखन, कला मण्डलियों द्वारा जल संरक्षण पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़े अधिकारियों को दिए हैं। 


कलेक्टर ने कहा, कि जिन स्थानों पर जल संरचनाएं एवं धार्मिक सांस्कृतिक महत्व के स्थल हैं उनके इतिहास की जानकारी भी प्रदर्शित की जाए। जिले से बहने वाली नदियों एवं नालों की साफ-सफाई तथा उनमें श्रंखलाबद्ध बोरी बंधान या पक्की संरचनाएं बनाई जाएंगी। 


डॉ. सिंह ने कहा, कि कुआं, तालाब, बावड़ी, स्टाप डैम, चेक डैम, खेत तालाब, निर्मल नीर सहित नदी एवं नालों का भी जीर्णाद्धार करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। उन्होनें खेत तालाब नहरों तथा सिचाई जलाशयों के जीर्णोद्धार के निर्देश भी संबंधित अधिकारियेां को दिए हैं।


ये रहे उपस्थित
बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर अंटोनियों एक्का, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।