Shahdol News: शहडोल में पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष बोले- 'विकसित समाज की स्थापना में सभी बनें सहभागी'
छात्रावासों की साफ-सफाई तथा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के किए जाएगें प्रयास: डॉ. केदार सिंह

शहडोल। विकास के समान अवसर उपलब्ध कराकर विकसित समाज की स्थापना में सभी सहभागी बनें। ये निर्देश अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में आरपी साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
10वीं व 12वीं के 4 विद्यार्थियों को वितरण की गई राशि
बैठक में कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कहा कि छात्रावासों की साफ-सफाई तथा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के प्रयास किए जाएगें। आपने बताया कि जिले में 5842 पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियो को 5 करोड़ 74 लाख रुपए की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, पिछड़ा वर्ग सिविल प्रोत्साहन योजना के तहत 24 विद्यार्थियों को 4 लाख 35 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का वितरण, कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 4 विद्यार्थियों को मेधावी राशि का वितरण किया गया।
निशक्त छात्रवृत्ति का 28 हितग्राहियों को दिया गया लाभ
वहीं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से 47 हितग्राहियों को स्वरोजगार से जोड़ने, 6926 जाति प्रमाण पत्र, राज्य शासन पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना से 27213, पोस्ट मैट्रिक पिडड़ा वर्ग छात्रवृत्ति से 6649 तथा निशक्त छात्रवृत्ति का 28 हितग्राहियों को लाभ दिया गया।
लाड़ली बहनों को किया गया लाभान्वित
चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में 152 विद्यार्थियो को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्लेसमेन्ट ड्राईव में 102 हितग्राहियों को, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में 23730 हितग्राहियों को तथा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 85683 पिछड़ा वर्ग की बहनों को लाभान्वित किया गया है।
जॉब फेयर से पिछड़ा वर्ग के 255 हितग्राही हुए लाभान्वित
इसी तरह शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले पिछड़ा वर्ग के 138 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का लाभ, जॉब फेयर के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के 255 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
पेट्रोलिंग हो, बाण्उड्रीवाल बनाएं
मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के पाण्डवनगर स्थित कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने बालिकाओ से संवाद किया तथा समस्याएं जानी।
छात्रावासी बालिकाओं की मांग पर अध्यक्ष ने बालिका छात्रावास के पास पुलिस पेट्रोलिंग कराने एवं छत में बाण्उड्रीवाल बनवाने के निर्देष संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि गर्मी के मौसम में कूलर, शीतल पेयजल सहित अन्य आवष्यक व्यवस्था करें तथा पेयजल की समस्या किसी भी स्थिति में न हो यह सुनिष्चित करें।
बालक छात्रावास का किया निरीक्षण
मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के सोहागपुर थाना के पास स्थित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने छात्रावासी बालको से संवाद किया तथा समस्याएं जानी।
किया पौधरोपण
डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने छात्रावास परिसर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अमरूद के पौधे का रोपण किया।