Shahdol News: शहडोल में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

डेंगू की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास करें: हनुमान प्रसाद नामदेव

 | 
Shahdol

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देशन तथा जिला मलेरिया अधिकारी हनुमान प्रसाद नामदेव के अगुवाई में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आईपीपी सभागार में कार्यषाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला मे जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि डेंगू बिमारी मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है। डेंगू बिमारी की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास करें। इसके प्रचार प्रसार एवं रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है।


देखें, साफ करें, ढकें 
उन्होंने कहा कि 'देखें, साफ करें, ढकें' और डेंगू को हराने का उपाय करें यह मूल मंत्र है। डेंगू के सामान्य लदाग के बारे में जाने और लोगों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ डेंगू के लक्षण के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। 


ये हैं डेंगू के सम्भावित लक्षण 
उन्होंने बताया कि व्यक्ति को लगातार 2 से 7 दिन तक बुखार आना, तेज सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, आँखों के आस-पास दर्द होना डेंगू के सम्भावित लक्षण है। डेंगू की जांच जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क की जाती है। आवश्यकता होने पर जांच कराएं। 


सूचनाओं का करें आदान-प्रदान 
डेंगू बिमारी से बचाव के संबंध में मैदानी अमले की बैठक अंतरविभागीय बैठक करना सुनिश्चित करें तथा माईकिंग नारे अंकन, रैली आदि आयोजित करें आवश्यकता अनुसार व्हॉट्सअप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान भी करें।


ये रहे उपस्थित
आयोजित कार्यशाला में जिला क्षय अधिकारी डॉ. वाई के पासवान, मलेरिया समन्वयक एन. एस. शुक्ला, मलेरिया विभाग के सुपर थाईजर लैब टेक्नीशियन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।