Shahdol News: शहडोल कलेक्टर की उपस्थिति में समयावधि पत्रों की हुई समीक्षा बैठक

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को गंभीरता से लें: डॉ. केदार सिंह

 | 
Shahdol News

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना बना लेें एवं अभियान के तहत कार्यवारी करें। 


उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस अभियान का गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार करना है एवं आमजन को इस अभियान में शामिल कर अभियान के तहत गांव में बने तालाब, कुआं, स्टाप डैम, नाले सहित अन्य जल संरचनाओं की साफ-सफाई कर उनका जीर्णोद्धार करना सुनिश्चित करें।


पानी बचाने का संदेश दें
कलेक्टर ने प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जन अभियान परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आजीविका मिशन के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे इस अभियान के तहत पानी को बचाने एवें पानी को सहेजने हेतु गांव-गांव में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें एवं लोगों को पानी बचाने का संदेश भी दें। उन्होनें निर्देश दिए कि रैली के माध्यम से भी जल गंगा संवर्धन अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा आमजन इस अभियान में जुड़ सकें एवं अभियान को सफल बनानें में अपनी सहभागिता निभा सकें। 


सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को गंभीरता से लें
बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियेां को निर्देश दिए कि अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें तथा समयावधि में शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

Shahdol
सभी अधिकारीजनों को निर्देश देते हुए  शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करें, शिकायतों को समझें तथा संतुष्टिपूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में शिकायतों का निम्नगुणवत्ता के साथ निराकरण न हो। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में आने वाली शिकायत अनअटेन्ड न रहे। आने वाली शिकायतों को अधिकारी प्राथमिकता के साथ पढ़ें एवं निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।


ई-केवायसी का कार्य कराएं
बैठक में कलेक्टर ने लोकसेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली शिकायतों की भी समीक्षा की तथा कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में जिन लोंगो का ई-केवायसी का कार्य बाकी रह गया है उनका ई-केवायसी का कार्य कराया जाए। 


प्राकृतिक प्रकोप की राशि शीघ्र दिलाएं
बैठक में कलेक्टर ने प्राकृतिक प्रकोप से मिलने वाली राहत राशि के प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए कि प्राकृतिक प्रकोप से मिलने वाली राहत राशि के प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होनें अधिकारियों को निर्देेश दिए हैं कि प्राकृतिक प्रकोप से मिलने वाली राशि के जितने भी प्रकरण बाकी हैं उन प्रकरणों की राशि शीघ्रता के साथ दिलाना सुनिश्चित करें।


ये रहे उपस्थित
इसी प्रकार कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग,जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।