Shahdol News: पिकनिक के दौरान फोटो खिंचवाने नदी में उतरी 2 बहनों समेत 4 की डूबने से मौत

शहडोल जिले के पाली थाना अंतर्गत सोन नदी में हुआ हादसा

 | 
shahdol

शहडोल। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी में दो सगी बहनों समेत चार लोगो की डूब कर मौत हो गई। बुधवार को एक साथ चार लोगो के शव नदी में उतराते पाए गए थे। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि चारों लोग शहडोल से पिकनिक मनाने आए थे। इसी दौरान वे नदी के नदी के गहरे पानी में जा समाए। श्री मरावी के मुताबिक सभी शव निकल कर पीएम हेतु रवाना किये गए है। घटना की जांच की जा रही है। 

एक के बाद एक चार लोग डूबे
8 दोस्तों में से दो लड़के और दो लड़कियां नदी में फोटो खींचने के लिए उतरे। इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए। चारों को गहरे पानी में डूबता देख बाहर मौजूद दोस्तों ने हल्ला गुहार लगाई। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।  बिरसिंहपुर पाली और घुनघुटी पुलिस मौके पर पहुंची। तीन शवों को पहले बाहर निकाला गया। एक शव नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। तब जाकर चौथा शव मिल सका।

shahdol

सूत्रों के अनुसार सभी लोग पिकनिक मनाने गए थे। अनुमान है कि नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और एक दूसरे को बचाने के प्रयास में चारों की जान चली गई। मृतकों में पंकज पाल, शशांक श्रीवास्तव के अलावा पलक और पायल नाम की दो लड़कियां शामिल है। बुधवार देर रात कमिश्नर शहडोल संभाग एवं एडीजीपी देर रात पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। कमिश्नर संभाग बीएस जामोद एवं एडीजीपी डीसी सागर ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। 

shahadol

उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर सात्वना दी और ढांढस बधाया तथा चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल भिजयाया। इस अवसर पर ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. वीके जैन, एसडीओपी पाली, अनुविभागीय अधिकारी पाली टी आर नाग भी साथ रहें।