Weather News: सूर्य के दर्शन हुए दुर्लभ, रीवा सहित पूरे विंध्य में कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा

विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार घटी, एक्सीडेंट की आशंकाएं बढ़ीं 

 | 
rewa cold

गुड मॉर्निंग, रीवा। एमपी में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने विंध्य के सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल समेत 9 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार जताए है। आलम यह है कि शुक्रवार से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। ठंड व ठिठुरन से बचने के लिए लोगों को दिन में भी आग का सहारा लेना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि अभी अगले दो दिन धुंध और बादल छाए रहेंगे। विशेषज्ञों की राय है कि बादल हटने के बाद ठंड में इजाफा हो सकता है। 

col s

बारिश से बिगड़े हालात 
इधर कई जिलों में बीते चार दिन हुई रिमझिम बारिश के बाद ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भीषण कोहरे की वजह से दिन की शुरूआत काफी देर से हो रही है। वहीं शाम को जल्द ही लोग घरों में पहुंचने की कोशिश करने लगते हैं। कुल मिलाकर  ठिठुरन वाली ठंड की शुरूआत के बाद जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। 

कोहरे से घटी विजिबिलिटी
वहीं कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट गई है। पूरा दिन शहर से लेकर गांव तक कोहरा  की चपेट में हैें। जिससे चलते सड़क आवाजाही और रेल व हवाई यात्राओं पर इसका असर पड़ रहा है। जहां सड़क मार्ग पर दुर्घटना की घटनाएं बढ़ गई हैं। वहीं वाहनों की रफ्तार में भी कमी आई है। अधिकांश बसें लेट लतीफी के साथ चल रही है। ट्रेनों के भी मोटा मोटी यही हालात हैं। कड़कड़ाती ठंड में यात्रियों और खास तौर पर छोटे- छोटे बच्चों के लिए ये ठण्ड आफत बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश के आसार जताए है। इसी के साथ आज भी बादल छाए रहेंगे।

rewa
विंध्य के कई जिलों में देर रात हुई हल्की बारिश के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। बारिश थमी तो कोहरे का असर भी बढ़ा है।मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरवेंस के चलते आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए  मिचौंग तूफान के असर के संबंध में अलर्ट जारी किया है।

rewaaraa