UPSC Result: रीवा की वेदिका का यूपीएससी में हुआ सिलेक्शन, पूरे विंध्य को किया गौरवांवित

वेदिका बंसल ने अर्जित किया ऑल इंडिया 96वीं रैंक 

 | 
vediak

 रीवा। आज यूपीएससी का परिणाम आने के बाद हेडगेवार निवासी मीना बंसल पत्नी स्व:अरुण बंसल की बेटी सुश्री वेदिका बंसल ने पूरे भारत में 96वीं रैंक लाकर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा किया साथ ही गुरुजनों एवं मार्गदर्शकों के विश्वास में खरी साबित हुई।वेदिका की प्राइमरी शिक्षा 5वीं ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल से की आगे की शिक्षा वाइनबर्ग एलेन मसूरी से पूरी की।दो साल दिल्ली में बाजीराव संस्थान से तैयारी की।

ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपनी सफलता अर्जित की। बचपन से उच्च सेवा के प्रति आकर्षण की भावना से मोहित होकर अपनी पढ़ाई पूरे लगन से जारी रखी और प्रथम प्रयास में ही 96 वीं रैंक लाकर अग्रवाल समाज रीवा का नाम पूरे मध्यप्रदेश में रौशन किया । 

उनकी इस उपलब्धि से अग्रवाल समाज अध्यक्ष एड.सुनील अग्रवाल,एड. नूतन अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष सौरव अग्रवाल सनी, एड.मनोज अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, डॉ.हरिओम गुप्ता, डॉ.सुभाष अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल पप्पू, अरुण अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, शारदा प्रसाद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल,सागर अग्रवाल,विजय पुरवार, गजेंद्र गुप्ता, इंजी.विष्णु अग्रवाल,सतीश अग्रवाल, गीता अग्रवाल, गीतिका डालमिया, लता संथालिया, लता आर्या,सुनयना अग्रवाल,अंजू अग्रवाल, सुनीता चमड़िया, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ.राजेश सिंघल, डॉ.अमित अग्रवाल, डॉ.प्रियंका अग्रवाल, महेश अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ममता बंसल, दीपक, पटेल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हर्ष व्यक्त किया।