रीवा पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने MP के विकास के पढ़े कसीदे, बोले- देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल है मध्यप्रदेश
कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में हुए उल्लेखनीय कार्य

रीवा। मध्यप्रदेश गौरव प्रतिष्ठान के तत्वावधान में कल, आज और कल, हर दिन आगे बढ़ता मध्यप्रदेश विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल है। 20 वर्ष पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था। अब यह विकसित राज्य के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है। वर्ष 2002 में मध्यप्रदेश का बजट 23 हजार करोड़ था जो अब गुना बढ़कर तीन लाख 14 हजार करोड़ हो गया है। जहाँ पहले प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपए हुआ करती थी अब वह 5 गुना बढ़ गई है। प्रदेश की जीडीपी में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पहले यह दो से ढाई प्रतिशत थी जो आठ गुना बढ़कर अब 16 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में सिंथेटिक ट्रैक की घोषणा
श्री ठाकुर ने कहा कि रीवा जिले में मंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं सांसद जनार्दन मिश्रा के नेतृत्व में विकास के अनेकों कार्य हुए हैं जिनमें रीवा का सोलर प्लांट व गुढ़ की टनल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चल रहे एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और इसमें मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। उन्होंने घोषणा की कि रीवा के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में चार सौ मीटर सिंथेटिक ट्रैक लगाया जाएगा। श्री ठाकुर ने युवाओं का आह्वान किया कि देश व प्रदेश की उन्नति में सहभागी बनें।
प्रबुद्धजन सम्मेलन को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, डॉ अजय सिंह, पूर्व कुलपति रहस्यमणि मिश्र ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व युवा उपस्थित रहे।