PTS Rewa से 38 जिलों में पदस्थ कुल 280 प्रशिक्षु आरक्षकों की ट्रेनिंग पूरी, हुआ दीक्षांत समारोह
एडीजीपी रीवा जोन केपी वेंकाटेश्वर राव ने किया नव आरक्षकों की परेड का निरीक्षण

पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में 92 वां नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2023 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा के पी वेंकाटेश्वर राव रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन मिथिलेश कुमार शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह उपस्थित रहे।
यह 92वां नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र दिनांक 19 फरवरी 23 से प्रारंभ होकर 19 अक्टूबर 23 तक चला। जिसमें मध्य प्रदेश के 38 जिलों में पदस्थ कुल 280 प्रशिक्षु आरक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। दीक्षांत परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक पीटीएस रीवा सुरेंद्र कुमार जैन द्वारा प्रशिक्षुओं को देश के संविधान तथा पुलिस आचार संहिता की शपथ दिलाई गई।
इनको किया गया सम्मानित
दीक्षांत परेड के कमांडर नव आरक्षक कृष्ण कुमार जिला उमरिया तथा परेड टूआइसी अनुज सिंह जिला भोपाल के नेतृत्व में शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विभिन्न विषयों तथा विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कार वितरण किया गया। सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी का पुरस्कार नव आरक्षक सुनील सिंह जिला उमरिया को प्रदाय किया गया।
अनुशासित ढंग से कानून का पालन करें व करवाएं
मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को कर्तव्यनिष्ठ रहकर पूरी ईमानदारी से देश के प्रति समर्पित रहकर सिर्फ एक भारतीय के रूप में कर्तव्य पालन करने तथा जनता के प्रति संवेदनशील रहकर अनुशासित ढंग से कानून का पालन करने एवं करवाने की समझाइस दी गई और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक पीटीएस रीवा को एवं उनके समस्त स्टाफ को शानदार दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समारोह का मंच संचालन निरीक्षक अंजू पटेल तथा उप निरीक्षक चित्रांगदा सिंह द्वारा किया गया।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा विशिष्ट अतिथियों को पौधे सप्रेम भेंट स्वरूप प्रदान किए गए तथा उप पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी द्वारा समस्त आगंतुकों को आभार प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु नव आरक्षकों के परिजन, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा पीटीएसरीवा का समस्त स्टाफ और उनका परिवार उपस्थित रहा।