लाडली बहना योजना में गड़बड़ी पर होगा सख्त एक्शन, रीवा में शुरू हुआ कंट्रोल रूम

रीवा जिले में लाडली बहना योजना को सुगम बनाने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय से पूरे जिले के शिविरों की मानीटिरंग होगी। ऐसे में जनपद पंचायत बार और नगर परिषद के लिए अलग-अलग कोऑर्डिनेटर तैनात किए गए है। नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक लोक सेवा रविकांत पाण्डेय को बनाया है।विकासखण्डों व नगर परिषदों से प्राप्त सूचनाओं के समन्वय के लिए भास्कर पाण्डेय पर्यवेक्षक को प्रभारी बनाया गया है।
यह कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित है। बता दें कि लाडली बहना योजना 5 मार्च से शुरू हुई। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड और सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये जा रहे हैं। योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की विवाहित, परित्यकता एवं तलाकशुदा पात्र महिलाओं को जून माह से एक हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में दी जायेगी।
इनको बनाया कोऑर्डिनेटर
जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि कंट्रोल रूम में हनुमना के लिए कंप्यूटर आपरेटर अंशुमान शुक्ला, मऊगंज के लिए अमित मिश्रा, रायपुर कर्चुलियान के लिए रिंकी मिश्रा और रीवा जनपद के लिए कप्यूटर आपरेटर शिवेन्द्र सिंह को तैनात किया है। वहीं नगर निगम रीवा, नगर परिषद गोविंदगढ़, गुढ़, मऊगंज के लिए कम्प्यूटर आपरेटर अर्चना मिश्रा और नईगढ़ी जनपद के लिए विकासखण्ड समन्वयक प्रियंका पाण्डेय को तैनात किया गया है।
राजेश कोष्टी के पास इन जनपदों का जिम्मा
बताया गया कि नगर परिषद हनुमना, नईगढ़ी, सिरमौर, सेमरिया और बैकुण्ठपुर के लिए विकासखण्ड समन्वयक प्रवीण मिश्रा एवं सिरमौर जनपद के लिए विकासखण्ड समन्वयक ज्योति पाण्डेय को कोऑर्डिनेटर बनाया है। इसी तरह जवा जनपद के लिए कम्प्यूटर आपरेटर प्रांजना पाण्डेय, त्योंथर जनपद के लिए सचिन मिश्रा और नगर परिषद डभौरा, त्योंथर, चाकघाट एवं मनगवां के लिए कम्प्यूटर आपरेटर राजेश कोष्टी को तैनात किया गया है।