Rewa के शानदार स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में हुआ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रदेश भर से जुटे खिलाड़ी

जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रिमोट के माध्यम से फहराया 100 फीट ऊंचाई पर स्थित तिरंगा

 | 
rewa

गुड मॉर्निंग, रीवा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि खिलाड़ी भावना के साथ खेलों में सफल होने के लिए पूरे मनोयोग से भाग लें तथा यदि असफलता मिलती है तो उसके लिए आगे भी अच्छी तैयारी के साथ प्रयास करें। श्री शुक्ल ने खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के तहत राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का नवनिर्मित स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पोर्स्ट्स काम्पलेक्स परिसर में रिमोट से 100 फीट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण भी किया। 


 मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में बालक एवं बालिकाओं के चार दिवसीय मैचों में रोमांचक मुकाबले होंगे जो खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि खिलाड़ी हमेशा हर परिस्थिति के लिए तैयार रहता है और वह पूरे मनोयोग से अपना अच्छा देने का प्रयास करता है। खेल में पराजित होने वाला भी जीतने वाले को बधाई देता है। यह सिर्फ खेलों में होता है। इससे समाज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता पूरी तरह सफल होगी। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। मंत्री श्री शुक्ल ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की तथा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।

tiranga
 कार्यक्रम को पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व स्वागत उद्बोधन देते हुए संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के चार दिवसीय आयोजन में बालक एवं बालिकाओं के मैच आयोजित किए जाएंगे जिसमें मध्यप्रदेश के सभी संभागों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


ये रहे मौजूद
 इस अवसर पर मध्यप्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहनलाल चौहान, जेसी शर्मा, राजगोपालचारी, सतीश सिंह, राजेश पाण्डेय, एसपी तिवारी, राजेश शुक्ला सहित स्थानीय जन तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल शुक्ला ने किया।