सेमरिया की राजनीति पहुंची थाने, कांग्रेस व बीजेपी प्रत्याशियों ने दर्ज कराया मामला, मचा बवाल

दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर मारपीट व धमकी देने की शिकायत, पुलिस से भी हुई नोक-झोक

 | 
rewa

गुड मॉर्निंग, रीवा। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा चुनावी माहौल चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद अचानक गरमा गया। मामला जिले की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली सेमरिया का है। जहां  कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के आरोप-प्रत्यारोप पुलिस थाने तक पहुंच गए। और दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाने में घंटों बारी बारी से बवाल चलता रहा।

आपको बता दें कि सबसे पहले रात करीब ९ बजे कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के समर्थकों की ओर से बीजेपी प्रत्याशी के करीबियों पर जिला पंचायत सदस्य सुंदरिया कोल के साथ ३ अन्य लोगों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय थाने शिकायत की गई, काफी देर तक चली बहस के बाद जब स्वयं अभय मिश्र थाने में पहुंचे और अधिकारियों से अविलंब कार्यवाही करने की मांग की। तक पुलिस ने रात करीब १२ बजे नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। 

इधर, अपने लोगों के खिलाफ एफआईआर की सूचना मिलते ही बीजेपी प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने थाने पर पहुंचे मारपीट की घटना को नकारते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली प्रश्नचिन्ह लगाया। और वहीं समर्थकों के साथ देर रात करीब ३ बजे थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।  उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर बरसते हुए कहा कि बिना किसी जांच पड़ताल के मतदान के चंद घंटों पहले किस आधार पर मेरे करीबियों पर नाम जद मामला दर्ज किया गया। इस बीच पुलिस और विधायक के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। जिसके बाद उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्र व उनके सहयोगी उमाकांत शर्मा उर्फ वकील के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर केपी त्रिपाठी के शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया। साथ ही दोनों मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया गया। 

 कांग्रेस समर्थक के द्वारा की गई यह शिकायत  
फरियादी राजेश रावत पिता मोलेलाल रावत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम नईबस्ती मझियार थाना सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.) का हर्ष कुमार दुबे, निर्भय सिंह, सुन्दरिया आदिवासी, गंगी नट, गीता सिंह के साथ उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि आज दिनांक 15/11/2023 को स्कारपियो वाहन क्रमांक एमपी 1७ सीबी 4826 से चुनाव प्रचार करने के वाहन से सुन्दरिया आदिवासी, गंगी नट, गीता सिंह के साथ समय करीबन 5.00 बजे शाम सेमरिया में जनसभा करने के बाद बरा कोठार आये बरा कोठार से घूमकर वापस सेमरिया लौट रहे थे कि समय करीबन 9.10 बजे जैसी ही इटौरा बाईपास श्यामा गार्डन के सामने पहुचे की सामने से बिना नम्बर की सफेद कलर की बोलेरो गाडी आयी और हमारी गाड़ी के सामने लगाकर गाडी से 4 लोग भद्दी भद्दी गालिया देते उतरे जो काले रंग के कपडे से मुँह बाधे थे।  ेेजिसमें से एक मनीषचन्द्र शुक्ला उर्फ सिद्दू निवासी सांव एवं दूसरा नीरू त्रिपाठी निवासी हर्दी का था व दो लोगो का नाम पता हम लोग नही जानते है। मनीष चन्द्र शुक्ला हाथ में रॉड लिए व नीरु त्रिपाठी हाकी लिया हुआ था। दोनो ने हमारे गाडी के पीछे व साईड में मारे जिससे हमारी गाडी का काँच टूट गया। और गाडी के बीच वाले सीट में बैठे सुन्दरिया आदिवासी, गंगी नट, गीता सिंह को सभी लोग हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे तब मंै ड्रायवर निर्भय सिंह को बोला की गाडी को साईड से निकाल कर भगाओ नही तो जान से मार डालेगे तब ड्रायवर गाडी को साईड से निकाल कर भागने लगे तो चारों लोग बोले रहे थे कि आज तो बच गये हो दुबारा इधर दिखे तो जान से खत्म कर देगें। मारपीट से सुन्दरिया आदिवासी के सिर एवं कंधे में दर्द व गंगी नट के दाहिने पैर एवं गीता सिंह के बाए हाथ में सूजनदार छिलनदार चोटे आई है। स्कापियो वाहन क्रमांक भी छतिग्रस्त हो गया है।  
(..जैसा की पुलिस की एफआईआर की कॉपी में दर्ज है)
 

यह अभय मिश्रा का षड्यंत्र: केपी त्रिपाठी 
वहीं भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्र पर चुनाव के दौरान आदिवासी वोट बैंक को साधने इस प्रकार का षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। बीजेपी कैंडिडेट श्री त्रिपाठी ने कहा कि जब शराब, पैसा बांटने जैसे हथकंडे फेल हो गए, तब अभय मिश्र के द्वारा इस तरह की साजिश रची गई है।  केपी त्रिपाठी ने कहा कि लगातार भाजपा के बढ़ते जनसमर्थन से बौखलाए अभय मिश्र मेरी छवि को आदिवासियों में खराब करने व उनकी सहानुभूति लेने के उद्देश्य से रोज नए षड्यंत्र रच रहे हैं। जबकि अभय मिश्र व उनके सहयोगी उमाकांत मिश्र के द्वारा आशीष शुक्ल को भाजपा का प्रचार करने पर धमकाया गया। जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। 
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह ईडी की कार्यवाही की बात कह सहानुभूति लेने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन जनता उनके हर पैंतरे को अब समझ चुकी है।


कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्र व जिला पंचायत सदस्य सुंदरिया कोल थाने मे पहुंच थे। उन्होने सुंदरिया सहित अन्य लोगों के साथ बोलेरो से आए चार लोगों के द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और आशीष शुक्ला नामक व्यक्ति के साथ मारपीट करने तथा प्रचार न करने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई। दोनों मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलों की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
-अनिल सोनकर, एएसपी, रीवा