Sainik School Rewa: विंध्य की शान सैनिक स्कूल रीवा का गरिमापूर्ण मनाया गया 62 वाँ स्थापना दिवस समारोह
पुरा छात्रों का हुआ स्वागत, पद अलंकरण सामारोह का हुआ आयोजन
विंध्य क्षेत्र की शान सैनिक स्कूल रीवा के 62 वें स्थापना दिवस पर वार्षिकोत्सव, पुरष्कार वितरण समारोह व पद अलंकरण समारोह दिनांक 19 जुलाई 2023 व दिनांक 20 जुलाई 2023 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल अविनाश रावल , प्राचार्य सैनिक स्कूल रीवा थे। दिनांक 19 जुलाई 2023 को अपरान्ह 12:15 बजे विद्यालय के मानेकशॉ सभागार में पद अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारियों को अपन कर्तव्यों का उचित रूप से पालन करने के लिए शपथ दिलवाई।
दिनांक 20 जुलाई 2023 को सैनिक स्कूल रीवा का 62 वाँ स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव व पुरष्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सैनवा स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई। प्रात: 08:30 बज विद्यालय के परेड ग्राउंड पर मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया व कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। तत्पश्चात मुख्यअतिथि ने परेड का निरिक्षण किया। मानेकशॉ सभागार में प्रात: 10 बजे विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम कैडेट द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर व स्वागत गान के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसी क्रम में इस अवसर पर आये हुए सिल्वर जुबली बैच;1998 बैच के पुराछात्रों का भी स्वागत किया गया।
समारोह में कैडेट्स द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। जिसमें 39 गोरखा रेजीमेंट सेंटर , वाराणसी द्वारा दी गयी प्रस्तुति अत्यंत अद्भुत व रोमांचक थी। तत्पश्चात विगत वर्ष परीक्षा में उच्चतम अंकों में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों व विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऐकडेमिक, स्पोर्ट्स, एन डी ए में प्रवेश इत्यादि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करन वाले सदन को सम्मानित किया गया। ओवर आल चैंपियन बेतवा सदन रहा।
स्कूल लाइफ याद कर भावुक हुए पुरा छात्र
मुख्य अतिथि ने सभी नए विद्यालय पदाधिकारियों से अपने पद की गरिमा बनायें रखने के लिए आह्वान किया। उसके बाद 1998 बैच के प्रतिनिधि गु्रप कैप्टेन तनमय खरे द्वारा इस अवसर पर आये हुए 1998 बैच के छात्रों की प्रोफाइल की प्रस्तुति दी गयी जिसे देखकर सभी पुरा छात्र अपनें पुरान स्कूली जीवन को यादकर अत्यंत भावुक हुए। तदुपरांत टाइम मशीन 3.0 की विशेष प्रस्तुति दी गयी। तदुपरांत 1998 बैच के पुरा छात्रों ने शिक्षको प्रशासनिक कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इंडोर शूटिंग रेंज का उद्घाटन
इस विशेष अवसर पर विद्यालय में नवनिर्मित इंडोर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया। अन्त में उप प्राचार्य द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।राष्ट्रगान के साथ विशेष सभा की समाप्ति हुई। विदित हो कि सैनिक स्कूल रीवा के इतिहास में 1998 बैच से अभी तक अधिकतम छात्रों का चयन एन डी ए में हुआ है। सायं 04 बजे परम्परानुसार पुरा छात्रों व वर्तमान छात्रों के बीच फुटबॉल मैच खेला जो कि स्कूल की स्थापना के समय से ही परम्परा चली आ रही है। तथा विशाल आम पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने भरपूर आनन्द उठाया।