Rewa-Raipur Train: रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर तक चलाए जाने रीवा सांसद ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, गुड मॉर्निंग मुहिम का दिखा असर

ट्रेन के विस्तार की उम्मीदें बढ़ीं, सुविधा बढ़ने के साथ रेलवे के राजस्व में भी होगी वृद्धि
 | 
rewaa

रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का विस्तार रायपुर दुर्ग तक किए जाने की मांग को लेकर गुड मॉर्निंग के द्वारा चलाई जा रही मुहिम का रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने समर्थन किया है। बीते दिन यानी 10 जनवरी को रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने जनभावनाओं के मद्देनजर रेलमंत्री को पत्र लिखकर ट्रेन के विस्तार की आवश्यकता जताते हुए जल्द विस्तार की मांग की। 

rewa 2

दरअसल पिछले कुछ दिनों से गुड मॉर्निंग के द्वारा विंध्य की राजधानी रीवा से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक सीधी ट्रेन की मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपना समर्थन जताया और रीवा से लेकर बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन का विस्तार रायपुर या दुर्ग तक किए जाने की बात कही। बता दें कि रीवा क्षेत्र से हजारों लोग रायपुर या उसके आसपास के शहरों में रोजी रोटी तलाश में आवागमन करते हैं। जिन्हे सीधी ट्रेन न होने की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही रीवा के व्यापार और पयर्टन क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी यह काफी अहम है। 

rewa 1

rewa
रेलमंत्री को यह लिखा रीवा सांसद ने 
रेलमंत्री को भेजे अपने पत्र में सांसद जनार्दन मिश्र ने लिखा है कि रीवा से बिलासपुर चलने वाली गाड़ी संख्या क्र. 18248-47 विन्ध्य क्षेत्र की एक मात्र गाड़ी जो रीवा, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, के यात्रियों को रीवा से बिलासपुर तक जोड़ती है। यह गाड़ी बिलासपुर डिवीजन के जोन एसईसीआर की गाड़ी है। इस गाड़ी का फुल मेन्टेनेन्स बिलासपुर में होता है। जिसके कारण 7 से 8 घण्टे मेन्टेनेन्स का समय लगता है। यदि इस गाड़ी को जबलपुर जोन के अधीन कर दिया जाय तो इस गाड़ी का सारा मेन्टेनेन्स जबलपुर मण्डल के रीवा स्टेशन में हो सकेगा। यह गाड़ी रीवा सुबह 6.00 बजे पहुँच कर 16 घण्टे बाद रात्रि 10.15 पर बिलासपुर के लिये रवाना होती है। जिससे कि रीवा में पर्याप्त मेन्टेनेन्स समय उपलब्ध है।

 जनार्दन मिश्र ने मांग की कि इस गाड़ी को रायपुर वाया भिलाई-दुर्ग तक चलाया जाय। इस क्षेत्र के लोगों की बहु प्रतीक्षित मांग है जिससे रेलवे के राजस्व में भी भारी वृद्धि होगी तथा इस क्षेत्र के लोगों को एक नई सुविधा उपलब्ध होगी।

sansad