Rewa Railway Station: रीवा स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 के फिनिशिंग में आई तेजी, चुनाव के पहले उद्घाटन की तैयारी

इस माह काम पूरा करने के प्रयास, अब तक कछुआ चाल चला निर्माण कार्य 

 | 
rewa

रीवा। स्थानीय रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर 3, 4 और 5 के निर्माण में अब गति आ गई है। पिछले 6 साल में इन तीनों प्लेटफार्म का 90 फीसदी ही निर्माण हो सका है। इसमें स्ट्रक्चर खड़ा करने का कार्य पूर्ण हुआ है, परंतु फिनिशिंग का अधिकांश कार्य अभी भी शेष है। हालांकि अब चुनावी बर्ष में काम तेजी से कराया जा रहा है।

चुनाव के पहले हो सके उद्घाटन
सम्भावना है कि इस माह के आखिरी तक कार्य लगभग पूर्ण हो जाए। चूंकि इसी माह लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लग सकती है। इस लिहाज से रेल प्रशासन ने एजेंसी को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। ताकि चुनाव के पहले प्लेटफार्म का विधिवत लोकार्पण कार्यक्रम हो सके। 

उक्त तीनों प्लेटफार्म का निर्माण नवम्बर 2017 में शुरू हुआ था। सतना  की एजेंसी को रेलवे ने उक्त निर्माण का ठेका दिया था। तब से 620 मीटर प्लेटफार्म का निर्माण धीरे-धीरे रेंगता रहा, जिसके चलते निर्माण पूर्ण होने में लगभग 7 वर्ष लग गए। निर्माण एजेंसी द्वारा दोनों प्ले कार्म का हाल ही में सिविल कंसस्ट्रक्शन कार्य पूर्ण कराया गया है। 


अब फिनिशिंग कार्य चालू है। इस क्रम में प्लेटफार्म क्रमांक 4-5 में कंक्रीट बिछाने का कार्य हो गया है। साथ ही, फर्श में कोटा स्टोन लगाने का कार्य भी जारी है। दोनों प्लेटफार्म में छांव के लिए 630 मीटर शेड लगाया जाना है, जिसमें से 400 मीटर शेड लग चुका है। दोनों प्लेटफार्म में 11. वाटर स्टेण्ड बनाये गए हैं। इन वाटर स्टेण्ड में पानी की सप्लाई कर दी गई है।