Rewa Railway Station: जल्द रीवा रेलवे स्टेशन में नजर आएंगे 3 नए प्लेटफॉर्म्स, तेजी से चल रही तैयारियां
रेलवे स्टेशन में 25 के बाद होगा नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य, आवागमन होगा प्रभावित

रीवा रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन प्लेटफार्म क्रमांक 3, 4 व 5 ने अब कुछ गति पकड़ी है। विगत अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा आगमन हुआ था. जिसके चलते पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से लेकर डीआरएम व अन्य अधिकारियों का रीवा दौरा होता रहा। इन अधिकारियों की नजर प्लेटफार्म निर्माण को धीमी चाल पर पड़ी तो उन्होंने स्थानीय अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को फटकारा। वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए तब तेजी से काम करने के लिए कहा था। इस कारण अभी भी निर्माण की गति होने की उम्मीद जग रही है। गौरतलब है साथ प्लेटफार्म 3, 4 और 5 प्रारम्भ इसके उपरांत एक साथ तीनों नवीन कुछ ठीक कही जा सकती है। इस महीने में पाई व पिटलाइन का नॉन इंटरलॉकि कार्य भी किया जायेगा।
आगामी 25 जुलाई के बाद नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य होना सम्भावित है। अब एनआई का कार्य होने से रीया आने वाली सभी यात्री ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। इस अवधि रेल प्रशासन संबंधित रेललाइन में ब्लॉक लेगा अर्थात् रेलमार्ग में ट्रेन का संचालन निश्चित अवधि के लिए रोकेगा। ऐसे में रीवा आने- जाने वाली ट्रेन का संचालन प्रभावित होना तय है। फिर भी रेल प्रशासन उक्त कार्य पूर्ण करने इस संकट से जूझने की तैयारी कर चुका है। इस स्तर पर निर्माण कार्य पहुंचने से अब इन तीनों प्लेटफार्म के शीघ्र शुरु कि पिछले पांच साल में प्लेटफार्म 3 का 90 फीसदी निर्माण हुआ है। प्लेटफॉर्म 3 का कंक्रीट निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इस प्लेटफ" के लिए पटरी बिछाने का कार्य भी हो चुका है लेकिन इसे अभी मेन लाइन से नहीं जोड़ा गया है। जब मेनलाइन से पटरी जुड़ जायेगी और सीआरएस का निरीक्षण हो जायेगा तब प्लेटफार्म 3 सुचारु ढंग से शुरू हो सकेगा।
2017 में हुआ था ठेका
गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेलवे के निर्देश पर प्लेटफार्म 3 का निर्माण नवम्बर 2017 में शुरू हुआ था। सतना की एजेंसी को रेलवे ने उ निर्माण का ठेका दिया था। तब से 600 मीटर प्लेटफार्म का निर्माण र रंग निर्माण एजेंसी द्वारा किं रंग है। करावा जा चुका है, जिसकी फिनिशिंग अभी पूरी जहाँ हुई। ऊपर 620 मीटर के शेड भी लग चुके हैं। इलेक्ट्रिक वर्क सहित कुछ अन्य कार्य अभी शेष हैं, जो अब शोध पूरे हो सकते हैं।
एक साथ तीनों प्लेटफार्म शुरू करने का प्रयास
बताते हैं कि पश्चिम मध्य रेलवे के निर्देश पर रेलवे अधिकारी अब एक करना चाहते हैं। इसके लिए फिलहाल तेजी से निर्माण कार्य जारी है। इस कारण भी प्लेटफार्म 3 को मेनलाइन से नहीं जोड़ा गया है। जानकारी है कि प्लेटफार्म 4 और 5 की पटरी बिछाने का काम भी लगभग पूर्णता को और है। प्लेटफार्म की पटरी की मेनलाइन से जोड़ा जाना है