Rewa Politics: कैलाश विजयवर्गीय बोले- सेमरिया के लोग खुशनसीब हैं कि उन्हें इतना तेज-तर्रार विधायक मिला

 विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार की गिनाई उपलब्धियां

 | 
kaisal

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में उनका जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।नगर परिषद् सेमरिया में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

समूचा विंध्य लिख रहा विकास की नई कहानी 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज रीवा ही नहीं बल्कि समूचा विंध्य विकास की नई कहानी लिख रहा है पहले लगता था कि रीवा एक छोटा सा कस्बा है लेकिन आज एक हंसता हुआ रीवा खिलते हुए चेहरे दिखाई देते हैं जिसका श्रेय भाजपा सरकार और यहां के विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ल को जाता है।
 हम सौभाग्यशाली हैं कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के युग में हैं। विंध्य क्षेत्र से भी मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं लेकिन विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं हुआ विकास तो 2003 में भाजपा सरकार बनने के बाद हुआ है। केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी और शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की भी तरफ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही गरीबों की सच्ची हितैषी है जबकि कांग्रेस हमेशा सांप्रदायिकता, परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करती है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के लोग खुशनसीब हैं कि उन्हें इतना तेज तर्रार विधायक मिला है यहां आने पर मैं उनकी बेहद लोकप्रियता, वक्तव्य शैली, विकास के प्रति समर्पण भाव, उनकी कविता शायरी देखकर दंग रह गया हूं।

102
सबसे ज्यादा सेमरिया में हुआ काम: सांसद

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा में अभी विधानसभाओं में सबसे ज्यादा यदि कहीं काम हुआ है तो वह सेमरिया विधानसभा ही है। कमलनाथ की सरकार बनने पर किसान कल्याण योजनाओं के  लाभान्वितों के नाम  नाम काटने का काम किया था, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, संबल योजनाओं से भारी संख्या में नाम काटे गए थे। संकट के समय भाजपा का नेता हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहता है। इसीलिए सेमरिया में केपी त्रिपाठी जैसा विधायक और देश प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर आप लोग अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

kp


कार्यकर्ताओं के दिलों में राज करते हैं विजयवर्गीय: राजेंद्र
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रहित और भाजपा के लिए समर्पित कैलाश विजयवर्गीय जी पूरे मध्यप्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं के दिलों में राज करते हैं। पहले विंध्य क्षेत्र में भाजपा की विजय नहीं होती थी और यहां सूखा पड़ा रहता था जबकि महाकौशल, मालवा भाजपा के गढ़ माने जाते थे लेकिन आज विंध्य भी भाजपा का गढ़ माना जाता है सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार व कोरोना के बाद बचे 2.5 वर्षों में भी विकास के अनेक कार्य हुए हैं जिस लक्ष्य को लेकर गौवंश वन्य विहार की स्थापना की गई थी तो मैं आज दावे के साथ कह सकता हूं कि यदि केपी त्रिपाठी विधायक नहीं होते तो उस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता था। हम तूफान से लाए हैं कश्ती निकाल के, इस सेमरिया विधानसभा को, विंध्य क्षेत्र को, प्रदेश और इस देश को कार्यकर्ताओं रखना सम्हाल के।


 सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कैलाश विजयवर्गीय जैसे शेर का नाम सुनकर बंगाल टाइगर भी मित्रता के लिए हांथ बढ़ाने को लालायित रहता है ऐसे शेर का हम सफेद शेरों और जलप्रपातों के शहर आत्मीय स्वागत वंदन अभिनंदन करते हैं  केपी त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी तथा राज्य में शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार द्वारा सेमरिया विधानसभा के पूरे क्षेत्र में चमचमाती हुई अच्छी सड़कों का जाल बिछाकर गांव से गांव को सड़कों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है  
tripathi

विधायक ने गिनवाए अपने विकास कार्य
सेमरिया के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र की जीवनदायिनी 200 करोड़ रुपए की लागत वाली सेमरिया माइक्रो परियोजना लाई गई है जिससे 90 गांव लाभान्वित होंगे, 450 करोड़ रुपए की नल जल योजना, 1200 ट्रांसफार्मर और 550 किमी केबल, 80 करोड़ रुपए के पुल, 100 करोड़ रुपए की रीवा बीड़ा अप टू गोंदहा सड़क, 20 करोड़ रुपए की सिविल अस्पताल सेमरिया, 15 करोड़ रुपए के रहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेल और व्यायाम के लिए छमुहा स्टेडियम बनकुइयां स्टेडियम, लोक आस्था के केंद्र बसामन मामा सहित स्थानीय धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार सहित सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में 1631 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं  समृद्धशाली, गौरवशाली, संपन्नशाली, वैभवशाली सेमरिया बनाने के लिए मेरा तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन भी समर्पित है भविष्य में हम सेमरिया के विकास की नई इबारत लिखेंगे।