Rewa News: केंद्रीय जेल रीवा में शुरू हुई टेलीमेडिसिन की सुविधा, कैदियों को मिल सकेगा बेहतर इलाज

सीएमएचओ के प्रयास से रीवा सेंट्रल जेल के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

 | 
central jail

रीवा। सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला ने केंद्रीय जेल में टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू कराई है। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार पर अधीक्षक केंद्रीय जेल के पत्र अनुसार केंद्रीय जेल में कैदियों को स्वास्थ्य सुविधा का तुरंत लाभ होगा। ई संजीवनी पोर्टल के माध्यम से टेली मेडिसिन सुविधा का शुभारंभ बुधवार को किया गया। 

टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू होने के बाद कैदियों को बेहतर इलाज मिलने का दावा किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कैदियों से वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय रीवा के चिकित्सकों द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एवं पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय जेल के कैदियों को स्वास्थ्य की देखभाल हो सकेगी। 

यह एक बड़ी उपलब्धि है जो सीएमएचओ रीवा के प्रयासों से केंद्रीय जेल रीवा में संचालित हो गई है। भारत सरकार द्वारा निर्मित एक अभिनन रेलीमेडिसिन सेवा मंच है- और देश भर में लाखों व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए ई संजीवनी एचडब्ल्यूसी को 2019 में लॉन्च किया गया था। ई संजीवनी प्लेटफॉर्म एक ऑल-इन- वन समाधान है जो रोगियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों, संस्थानों और अन्य हितधारकों को जोड़ता है।

इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य डॉक्टरों और रोगियों के बीच दूरस्थ परामर्श के साथ-साथ चिकित्सा जानकारी और दस्तावेजों के डिजिटल आदान प्रदान और स्वास्थ्य सेवाओं को वास्तविक समय की निगरानी की अनुमति देना है।

बता दें कि टेली मेडिसिन की सुविधा शुरु हो जाने के बाद से केंद्रीय जेल रीवा में बंद कैदियों को किसी भी तरह के स्वास्थ्य समस्या के लिए जेल प्रशासन की मदद से रीवा जिला अस्पताल के डॉक्टर्स को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा जाएगा। जिसके बाद डॉक्टर मरीज की स्थिति समझकर दवाई या अन्य सलाह दे सकेंगे।