Rewa News: रीवा में कार ने यातायात थाने के पुलिसकर्मी को ठोकर मारी, जख्मी

सिविल लाइन पुलिस ने कार को किया जब्त, घायल का अस्पताल में हुआ उपचार 

 | 
Rewa

रीवा। तेज गति से कार दौड़ रहे युवक ने आज सड़क में ड्यूटी करने वाले एक ट्राफिक पुलिसकर्मी को ठोकर मार दी। उनके हांथ में चोट आई थी। घटना के उपरांत पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और उसे थाने में खड़ा करवा दिया है। बताया गया है कि कार की ठोकर से आज एक यातायात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। ट्राफिक थाने में पदस्थ संजय पाण्डेय आज ढेकहा में ड्यूटी कर रहे थे।

शाम को एक कार को युवक काफी तेजी से चलाते हुए आया और ट्राफिक के पुलिसकर्मी को ठोकर मार दिया। वे सड़क पर गिरे जिससे उनके हांथ में चोट आ गई। उनके साथ मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों ने दौड़कर कार को रोक लिया जिसमें युवक और कुछ युवतियां सवार थी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और उसे थाने में खड़ा करवा दिया। जख्मी कर्मचारी को उपचारार्थ अस्पताल भेजा गया है।