Rewa News: पहाड़ में घूमने आए युवक बाढ़ में फंसे, तीन घंटे आफत में रही जान
गुढ़ पुलिस ने संभाला मोर्चा, आपदा प्रबंधन की टीम ने निकाला बाहर
गुड मॉर्निंग, रीवा। बारिश के मौसम में लोग पहाड़ों में घूमने पहुंचे और उनकी प्रकृति के सौन्दर्य को देखने की चाहत जान पर बन आती है। आज ऐसा ही कुछ तीन युवकों के साथ हुआ। वे पहाड़ में घूमने आए थे लेकिन पहाड़ में बारिश के उपरांत बाढ़ आने की वजह से फंस गए। आनन-फानन में पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम स्पाट में आ गई। पहाड़ से तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बताया गया है कि पहाड़ में घूमने आए तीन युवक आज बाढ़ में फंस गए थे। यश सिंह पिता राकेश परिहार 20 वर्ष, आयुष सिंह पिता राकेश 22 वर्ष, अनिलेश पिता तेजप्रताप सिंह 23 वर्ष निवासी बरहदी थाना गुढ़ आज भैरव बाबा थाना गुढ़ में घूमने के लिए आए थे। तीनों युवक घूमते पहाड़ में चले गए। उस समय पहाड़ में रिमझिम बारिश हो रही थी जिसकी वजह से तीनों युवक पहाड़ में प्रकृति का आनंद ले रहे थे। पिकनिक ने उनको चंद मिनटों के अंदर खतरे में फंसा दिया। पहाड़ में बारिश के उपरांत जो दोनों तरफ नाले गुजर रहे थे उनमें अचानक बाढ़ आ गई। देखते ही देखते तीनों युवक पानी में फंस गए। बहुत देर तक तीनों युवक उससे बाहर निकलने का प्रयास करते देखे गए लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए।
बताया गया है कि कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर आनन-फानन में पुलिस स्पाट में आ गई। पानी का बहाव देखकर आपदा प्रबंधन टीम को बुलाने का फैसला किया गया। जब आपदा प्रबंधन टीम स्पाट में आई तो उसने पहाड़ के बीच से रस्सी बांधी और तीनों युवकों को एक घंटे के प्रयास के बाद बाहर निकाला। तीनों युवक सुरक्षित थे और अब उनकी हालत सामान्य है। जब तक वे पहाड़ में फंसे थे तब तक काफी डरे हुए थे।
ऊपर पहाड़ में हो रही थी बारिश
आपदा प्रबंधन टीम का मानना था कि अचानक यह बाढ़ ऊपर पहाड़ में बारिश की वजह से आई थी। नीचे तरफ बारिश कम थी लेकिन ऊपर पहाड़ में काफी तेज बारिश हो रही थी जिसकी वजह से पहाड़ का पानी बहकर दोनोंं नालों में आकर मिल गया और उनमें बाढ़ की स्थिति बन गई। काफी देर तक नालों में पानी का तीव्र बहाव देखने को मिला। यदि इन युवकों को बाहर न निकाला जाता तो वे पूरी रात यहां पर फंसे रहते।
तीन लड़के आज भैरव बाबा मंदिर में घूमने आए थे। बारिश होने के उपरांत नालों में बाढ़ आ गई थी और वे बाहर नहीं निकल पाए। गुढ़ थाने से सूचना प्राप्त होने पर आनन-फानन में टीम को रवाना किया और टीम ने तीनों युवकों को बाहर निकाल लिया। तीनों युवक पूरी तरह से सुरक्षित है।
-विकास पाण्डेय, उपनिरीक्षक आपदा प्रबंधन टीम