Rewa News: रीवा में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन; प्रशासन ने चलाई वाटर कैनन, दागे आंसू गैस के गोले

नीट नर्सिंग घोटाला, महिलाओं को मुरूम में गाड़ने की कोशिश जैसे मुद्दों के विरोध में उतरी कांग्रेस 

 | 
rewa

रीवा। नीट नर्सिंग घोटाला, महिलाओं को मुरूम में गाड़ने की कोशिश जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर आज रीवा में युवक कांग्रेस ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव जैसे नेता शामिल रहे।

सिरमौर चौक में आयोजित   धरना प्रदर्शन के पश्चात् बड़ी संख्या में कांग्रेसी मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर रीवा को ज्ञापन देने जा रहे थें। रास्ते मे जिला प्रशासन ने वाटर कैनन, आंसू गैस व बैरिकेंटिंग के माध्यम से नेताओं को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसियों व पुलिस के बीच झुमाझटकी भी देखी गई। इसके बाद भी कांग्रेसियों के नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया।

rewa

 इससे पहले सिरमौर चौक में हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजय सिंह ने कहा है कि भाजपा ने मध्यप्रदेश को घोटालों की प्रयोगशाला बना दिया है।  बहुत कम लोगो को मालूम होगा कि जिनके नेतृत्व में व्यापम घोटाला हुआ था उन्हीं के नेतृत्व में नीट घोटाला हुआ और उन्हीं प्रदीप जोशी के नेतृत्व में बड़े बड़े घोटाले हो रहे है।  

 rewa

अजयसिंह ने कहा कि हम नर्सिंग घोटाले की बात करें या चाहे नीट घोटाले की बात करें। मैने सुना है लोग कहते है कि मध्यप्रदेश आर एस एस की  प्रयोग शाला है लेकिन में कहता हूँ कि अगर हिन्दुस्तान के घोटालों की प्रयोग शाला अगर कोई है तो वह मध्यप्रदेश है। सिंह ने आगे कहा कि देश के युवाओं के साथ परीक्षाओं के नाम पर बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं, जिससे प्रदेश बदनाम हो रहा है। घोटाले के सरगना प्रदीप जोशी को भाजपा के बड़े बड़े मंत्रियों का संरक्षण है। नर्सिंग घोटाला, नीट घोटाला, शिक्षकों की भर्ती, बैकलॉग भर्ती के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। जिस सरकार के नुमाइंदे पकौड़े बेचने, पंचर की दुकान खोलने की जैसी बात करते हैं वह सरकार किसी की हितैषी नहीं हो सकती।
 
03

rewa