Rewa News: रीवा से जाते हुए कमिश्नर बोले- यहां के लोग बहुत तेज व जानकारी रखने वाले, हमेशा याद रहेगा स्नेह

सादे समारोह में स्थानांतरित कमिश्नर अनिल सुचारी को दी गई भावभीनी विदाई

 | 
anil suchri

गुड मॉर्निंग, रीवा। कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड का स्वागत किया। समारोह में स्थानांतरित कमिश्नर अनिल सुचारी को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में अपर कमिश्नर छोटे सिंह ने कहा कि सुचारी साहब बहुत सरल और सहज हैं। कठिन से कठिन परिस्थिति में भी हमेशा शांत रहकर सही निर्णय लेते हैं। आपके पास न्यायालयीन राजस्व कार्यों के संबंध में ज्ञान का भण्डार है। आपने जिस सहजता से लगभग तीन वर्ष तक पूरे संभाग का प्रशासन चलाया वैसा कर पाना सरल नहीं है। समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से स्थानांतरित कमिश्नर श्री सुचारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

रीवा में बहुत कुछ सीखा: सुचारी 
इस अवसर पर श्री सुचारी ने कहा कि रीवा में जब मेरी पदस्थापना की गई तब कोरोना संकट शुरू हो रहा था। उस समय कार्यालय में अन्य कोई अधिकारी नहीं था। उस संकट काल में कार्यालय के कर्मचारियों ने धैर्य और लगन के साथ कार्य किया। रीवा में जब मेरी पदस्थापना हुई तब मन में कई तरह की आशंकाएं थीं। लेकिन समय के साथ सभी आशंकाएं निर्मूल सिद्ध हुईं। यहाँ के लोग बहुत तेज तथा जानकारी रखने वाले हैं। रीवा में लोगों से मिला स्नेह मुझे जीवन भर याद रहेगा। यहाँ सभी अधिकारी और कर्मचारी बहुत परिश्रमी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन का पूरा प्रयास करते हैं। कार्यालय में पदस्थ होने वाले नए अधिकारी और कर्मचारी भी परिश्रमी और लगनशील हैं। मैंने रीवा में बहुत कुछ सीखा और अधीनस्थों को सिखाने का भी प्रयास किया। नवागत कमिश्नर भी अत्यंत परिश्रमी हैं। आपका कार्यकाल मुझसे भी अधिक अच्छा होगा। 
 
राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने भी दी विदाई
 संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी का स्थानांतरण भोपाल में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग किया गया है। स्थानांतरित श्री सुचारी को राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने कहा कि सुचारी जी बहुत सुलझे हुए अधिकारी हैं। शासन की योजनाओं तथा राजस्व कार्यों के संबंध में उनके पास असीमित ज्ञान का भण्डार है। हर छोटी-बड़ी बात पर उनकी निगाह हमेशा रहती थी। सुचारी जी के कार्यकाल में संभाग में कानून व्यवस्था को लेकर कई बार कठिन परिस्थितियाँ आईं लेकिन आपने शांत मन से उन्हें दूर करने के प्रयास किए।  समारोह में अधिकारियों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर कमिश्नर श्री सुचारी को सम्मानित किया गया।

rewa news

समारोह में आईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा डॉ सौरभ सोनवणे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना डॉ परीक्षित राव झाणे, संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, सभी एसडीएम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।