Rewa News: रीवा-बनकुइयां रोड में खुला नया टोल प्लाजा तो नाराज ट्रक मालिकों ने किया चक्का जाम

धरने पर बैठे, बोले-60 किलोमीटर में दो बार नहीं देंगे टोल टैक्स

 | 
truck

रीवा। जिले की हर रोड में लग रहे टोल के बीच रीवा-बनकुंइयां में नए टोल की स्थापना के बाद वाहन मालिकों के सब्र का बांध टूट गया। वाहना चालकों व मालिकों ने विरोध का रास्ता अख्तियार करते हुए टोल प्लाजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ट्रक चालकों की नाराजगी चक्का जाम में बदली और देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। 

बता दें कि हाल ही रीवा-सेमरिया-बनकुइया रोड पर कुल्लू पैपखरा में एमपी आरडीसी के द्वारा टोल प्लाजा संचालित किया गया है। जिसमे छोटे वाहनों को छोड़ कर बड़े वाहनों में टोल वसूली का प्रावधान है। जिसको लेकर ट्रक चालक व मालिक बेहद खफा नजर आए। और दोपहर चक्का जाम कर दिया। दरअसल प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जो सड़क 10 वर्ष पहले बनवाई गई थी। उसका टोल टैक्स लेना अब 10 साल बाद शुरू किया गया है। 

rewa bnakuiyan

ट्रक मालिकों ने टोल प्लाजा के पास धरना देते हुए कहा कि सरकार का 60 किलोमीटर की दूरी पर टोल टैक्स लगाने का नियम है। लेकिन रीवा से 25 किलोमीटर दूर भी जाना हो तो कई टोल प्लाजा पड़ते हैं। जिसमें हमें भारी खर्च वहन करना पड़ता है। हालत यह है कि एक बड़ा हिस्सा टोल प्लाजा के बिल भरने में ही खप रही है। जिसका नुकसान सभी ट्रक मालिकों को हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस टोल प्लाजा को बंद कर सड़क मे निर्बाध यातायात शुरू कराया जाए। 

rewa
ट्रक मालिकों ने यह भी बताया कि ज्यादातर वाहन मालिक और चालक आसपास के ही रहने वाले हैं। जिनके घरों से हर दिन वाहनों का आना-जाना रहता है। इसलिए घर से निकलते ही अगर उन्हें किसी भी रूट में जाना हो तो हजारों रुपए सिर्फ टोल टैक्स के देने होंगे। जो पूरी तरह से न्यायसंगत नहीं है।