Rewa News: ट्रेनों की लेटलतीफी से विंध्यवासी हलाकान, निर्धारित समय से घंटों देरी से आ रही ट्रेनें

रीवा से चलने वाली शटल, इंटरसिटी, रीवा-महू, रीवा-नागपुर में देखी जा रही लेटलतीफी

 | 
rewa  ra

औसतन दो करोड़ से अधिकका राजस्व देने वाले रीवा रेलवे स्टेशन पिट रही से संचालित 11 में से सर्वाधिक गाड़ियां विलंब का शिकार चल रही है। लिहाजा मुसाफिरों को इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


जानकारों की माने तो कटनी रेल खंड में सबसे ज्यादा गाड़ियां पीट रही हैं वर्तमान समय पर रीव से चलने वाली शटल इंटरसिटी रीवा महू रीवा इंदौर रीवा नागपुर में लेटलतीफी देखी जा सकती है। विगत दिवस जबलपुर से चलकर रीवा आने वाली इंटरसिटी ने रिकॉर्ड बनाकर कल सुबह यात्रियों को स्टेशन पहुंचाया था बताया जा रहा है कि रीवा से चलने वाली गाड़ियां तो समय से रवाना हो जाती हैं लेकिन सतना के बाद उनके विलंब होने का सिलसिला शुरू हो जाता है।


खून के आंसू रुला रही आनंद विहार
सूत्रों की माने तो आनंदविहार रीवा गर्मी के इस मौसम में विलय का शिकार चल रही है। जबकि अमूमन यह ट्रेन उत्तर भारत में होने चाले कोहरे से प्रभावित हुआ करती थी लेकिन वर्तमान समय पर भी यह गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पा रही है। बताया जा रहा है कि जबलपुर से रीवा आने वाला सिटी भी लगातार विलय से चल रही है कि की ओर शाहियों में गर्मी से लोग बेहाल हो रहे सुधारने कोई प्रयास नहीं कर रहा के भी यात्री इन दिनों रेलवे की लेटी से की परेशान हैम

लगातार इंटरसिटी रेलगाड़ी की 'लेटलतीफी से आम लोग बेहाल हो चुके है। हालात यह है कि अब अधिकारी और नेताओं ने भी इसकी व्यवस्था को लेकर हाथ खड़े कर दिये है। बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे जाने वाली इंटरसिटी लगातार देरी से रवाना हो रही है। भीषण गर्मी में यात्री बिहाल हो रहे हैं तो वही आने के समय में भी यह स्थिति है। काफी समय से इंटरसिटी की स्थिति इसी तरह बनी है लेकिन पसरे कोई सुधार नहीं कर रहा है। बला दें कि रेलवे को रैक नहीं उपलब्ध होने की वजह से यह स्थिति हमेशा इंटरसिटी के साथ बनी रहती है।

वर्तमान समय पर रीवा से चलने बाली शटल इंटरसिटी, रीवा-महू रीवा- इंदर, रीवा-नागपुर में लेटलतीफी देखी जा रही है। विगत दिवस जबलपुर से चलकर रीवा आने वाली इंटरसिटी ने रिकार्ड बनाकर अलसुबह यात्रियों को स्टेशन पहुंचाया था। बताया जा रहा है कि रीवा से चलने वाली गाड़ियों की रवानगी तो समय पर हो जाती है लेकिन सतना के बाद इनके विलय का सिलसिला शुरू हो जाता है।