Rewa News: कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन सभा में पहुंचे दिग्गज, महापौर बाबा की अनुपस्थिति ने खड़ किए सवाल

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा सहित जनार्दन मिश्र पर साधा निशाना 

 | 
congress

रीवा संसदीय सीट में नामांकन के आखिरी दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया इससे पहले कांग्रेस की एक बड़ी आमसभा भी हुई जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव कांग्रेस नेता विवेक तंखा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद है।

ssaa

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को समाप्त करने का काम कर रहीहै। वही कम डॉक्टर मोहन यादव पर सवाल उठाते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि छिंदवाड़ा का एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्या लेकर पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा में ना तो हमारा कोई विधायक है और ना सांसद है फिर हमारा काम क्यों... पटवारी ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री किसी दल का नहीं होता है वह पूरे प्रदेश का होता है वहीं भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह पापुलैरिटी के लिए शौचालय साफ करते हैं और इसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल करते हैं। 

rewa
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक तनख्वाह ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में सभी पक्षी दलों के नेताओं को बीजेपी के इशारे में जेल में डाला जा रहा है अगर यह स्थिति रही तो अगले 5 साल बाद सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लोग ही चुनाव लड़ेंगे।


सभा के दौरान कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे लेकिन नगर निगम रीवा के महापौर और कांग्रेस नेता अजय मिश्रा बाबा की अनुपस्थिति कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। हालांकि जब इस बारे में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि नाराजगी जैसी कोई चीज नहीं है महापौर अजय मिश्रा बाबा अपने व्यक्तिगत व्यवस्थाओं की वजह से जबलपुर में है।


वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष वी चुरहट विधायक अजय सिंह ने कहा कि रीवा की सीट काफी महत्वपूर्ण है। मैं सीधी में चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं जैसे ही वहां चुनाव प्रचार से फुरसत मिलेगी वह रीवा में प्रचार करेंगे। उसके साथ ही उन्होंने विंध्य की सभी सीटों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन का भी दावा किया है।