Rewa News: झोले में सब्जी की तरह बेंचता था कफ सिरप, पुलिस ने दबोचा

हनुमना पुलिस को मिली सफलता, एमपी-यूपी के बार्डर में पकड़ा

 | 
rewa

 मऊगंज। पुलिस ने एक कफ सिरप विक्रेता को पकड़ा है। वह झोले में सब्जी की तरह कफ सिरप बेंचता था। उसके पास से सिरप जब्त कर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वह नशीली सिरप किसके पास से लाता था उसके संबंध में भी पुलिस सुरागरशी के प्रयास कर रही है। 

बताया गया है कि पुलिस ने उ.प्र. के एक कफ सिरप विक्रेता को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि उ.प्र. से प्रतिदिन एक व्यक्ति नशीली सिरप लेकर हनुमना तरफ बेंचने आता था। उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और जब वह हनुमना तरफ सिरप बेंचने आया तो पुलिस ने उसको दबोच लिया। उसके पास झोला था जिसमें 40 शीशी सिरप रखी हुई थी। हर दिन वह उ.प्र. से कुछ मात्रा में नशीली सिरप खरीदता था और उसे लेकर पैदल ही बेंचने के लिए हनुमना तरफ आता था। सिरप बेंचकर वह वापस अपने घर चला जाता था।

 बताया गया है कि आरोपी सीताराम जायसवाल पिता भगौती जायसवाल साकिन भेलोड़ बलाय पहाड़ थाना ड्रामनगंज जिला मिर्जापुर उ.प्र. है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। उसको यूपी का एक सप्लायर नशीली सिरप बेंचने के लिए देता था जिसे लेकर वह प्रतिदिन हनुमना आता था। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि सप्लायर के संबंध में सुरागरशी के प्रयास चल रहे है। जल्द उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।