Rewa News: बिन ब्याही मां ने मृत बच्चे को दिया जन्म, जीजा-साली के बीच अवैध संबंध होने की चर्चा

पेट में गोला बताकर इलाज कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर, लापरवाही में गई जान 

 | 
rewa

रीवा, जिले भर में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से एक और जान चली गई। दरअसल एक गर्भवती का इलाज पथरी मानकर झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा था। नतीजा यह हुआ कि उसके पेट में पल रहे नवजात की जान चली गई और वह मृत पैदा हुआ। हालांकि जिस युवती के पेट में यह गर्भ था, वह कुंवारी थी। मामले की जानकारी जैसे ही सामने आई तो हड़कंप मच गया। बताया गया कि जीजा और साली के बीच अवैध संबंध थे। 

जानकारी के मुताबिक जीजा और साली के अवैध संबंधों का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक अविवाहित लड़की ने मृत नवजात को जन्म दिया। मामला संजय गांधी अस्पताल का है जहां एक कुंवारी मां ने मृत नवजात को जन्म दिया है। जीजा साली के अवैध संबंधों से अनभिज्ञ माता-पिता ने तकलीफ अधिक होने के बाद युवती को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने एक नवजात को जन्म दिया जो मृत अवस्था में था।

 इधर, बच्चे का जन्म होने के बाद जब माता-पिता ने पूछा तो जीजा और साली के बीच कई महीनों से अवैध संबंध होने का खुलासा हुआ। फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है. इसके बाद जन्मे नवजात का पीएम कराया गया है। दरअसल यह पूरी घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दो बच्चों के पिता पवन नामक जीजा ने अपनी साली के साथ अवैध संबंध बनाए इसके बाद वह गर्भवती हो गई।
 
 

पेट दर्द का होता रहा इलाज
बता दें कि युवती के परिजन उसे गांव के ही झोलाछाप चिकित्सक के पास लेकर गए, जिसके बाद चिकित्सक ने पेट में गोला होना बताया और इसी वजह से दर्द होने की बात कही। परिजनों ने लगातार उसे चिकित्सक से इलाज कराया। वह युवती को दवाएं देता रहा और यही वजह रही कि युवती के पेट में पल रहे नवजात की मौत हो गई। जब तकलीफ अधिक हुई तो उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां अविवाहित लड़की ने मृत नवजात को जन्म दिया।

नहीं होती कार्यवाही
जिले भर में झोलाछाप चिकित्सकों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, बीच में कई मौतें झोलाछाप चिकित्सकों के इलाज से हुई, मामला जब सामने आया तो दल भी गठितए और जांच की बात हुई लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। परिणाम स्वरूप इनका ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है और आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं।