Rewa News: रीवा में दो ट्रक आमने-सामने से टकराए; भड़की आग, चार जिंदा जले
चोरहटा बायपास के पास हुआ हादसा; कटर से ट्रक को काटकर निकाले गए शव
रीवा। रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम दो ट्रकों की आमने सामने से हुई भिड़ंत से बड़ा हादसा हो गया। भिड़त के बाद दोनों ट्रकों में आग भड़क गई और दोनों वाहनों में बैठे लोग जिंदा जल गए। शुरूआती जानकारी के अनुसार करीब ४ लोगों की मौत की खबर है। स्थानीय लोगों के द्वारा मिली सूचना के बाद आनन फानन में पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इसके बाद कटर से ट्रक को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका
जानकारी के अनुसार एक ट्रक यूपी के प्रयागराज से सतना की तरफ आ रहा था। दूसरा ट्रक रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के केबिन एक-दूसरे से फंस गए। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चलाया। मौके पर तीन फायर ब्रिगेड और दो क्रेन मशीन बुलवाई गईं। ट्रकों के भिड़त की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कटर के ट्रकों को काट कर पहला शव बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को करीब २ घंटे का समय लग गया।
एक खलासी घायल अवस्था में कूद कर भागा
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद एक ट्रक का खलासी मौके से भागने में कामयाब हो गया। स्थानीयों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि खलासी के पैर का अंगूठा कट गया था। और वह घायल अवस्था में ही घटना स्थल से गायब हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी साकेत पाण्डेय और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। और रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व किया।
ट्रक के अंदर से सुनाई दी चीख
मामले की जानकारी देते हुए रीवा जोन के डीआईजी साकेत पांडे ने बताया कि चोरहटा बायपास में हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रको के केबिन एक-दूसरे में फंसने के कारण बचाव दल को शवों को बाहर निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल ४ शवों को बाहर निकाला जा चुका है। जिनमें से तीन की पहचान भी कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर मौजूद भीड़ ने ट्रक में से कुछ लोगों की चीख सुनी थी। थोड़ी देर बाद आवाज शांत हो गई। ट्रक में और भी ज्यादा लोग हो सकते हैं। फिलहाल तलाश की जा रही है।